Charkhi Dadri News : हार जीत चलतीं रहतीं हैं कार्यकर्ता करें मेहनत: डॉ.अजय सिंह चौटाला

0
170
Workers keep winning despite victory and defeat: Dr. Ajay Singh Duke
जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते जननायक जनता पार्टी

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। खुल जाएंगे सभी रास्ते तुम रुकावट से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू अपने जिद पर अड़ तो सही है। ये शब्द जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने आज दादरी में कार्यकर्ताओं में जोश करते हुए कहे। वे यहां गामड़ी स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करने पहुंचे थे ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है। कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के परिणामों से हतोत्साहित न हो। वे आज से ही पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ चुनावी रण में उतर जाएं आने वाला कल आपका होगा।

जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला।

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हार से किसी भी प्रकार से निराश होने की जरूरत नहीं, सभी मिलकर पूरे उत्साह व ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान मंच संचालन ऋषिपाल उमरवास ने किया।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने यह बैठक लोकसभा चुनावों की स्थिति पर मंथन करने व आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति बनाकर आगे बढऩे के लिए आयोजित की गई है। डॉ. अजय चौटाला ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति भरते हुए पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का उदाहरण रखते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी हार से निराशा का सहारा नहीं लिया और सदैव संघर्ष के बूते सफलता हासिल की।

राजनीति में उतार चढ़ाव आता रहता है मगर हार से हार मान जाना जेजेपी की रगों व मानसिकता में नहीं

उन्हीं की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर सभी को आगामी विधानसभा चुनावों में विजय हासिल करनी है और विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाना है। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव आता रहता है मगर हार से हार मान जाना जेजेपी की रगों व मानसिकता में नहीं है। संघर्ष कर विजय हासिल करना ही पार्टी का वास्तविक गुण है और इस दिशा में पूरी पार्टी ने कदमताल करना आरंभ कर दिया है। डॉ. चौटाला ने इस दौरान भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

इससे पूर्व हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि जेजेपी परिवार ने सदैव सभी वर्गों को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों से लोकसभा चुनावों की परिस्थितियां सदैव विपरीत होती हैं और अब सभी को मिलकर इन्हीं परिस्थितियों में विधानसभा चुनावों में पार पाना होगा।

95 दिनो में कार्यकर्ताओ को जन जन तक पहुंचाना होगा: दुष्यंत चौटाला

उन्होंने जोर दिया कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 95 दिनों में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के निर्देशों पर पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना होगा इस दौरान उन्होंने जेजेपी की ओर से गरीब, कमेरे, युवाओं, महिलाओं के राजनीतिक तौर पर सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतर शिक्षा के प्रबंधन सहित तमाम क्षेत्रों में जनहित में किए गए कार्यों को भी विस्तारपूर्वक रखा।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पिछले 20-20 सालों में सडक़ें तक नहीं बनी थी, वहां भी जेजेपी ने प्राथमिकता से जनहित में कार्य करवाया।हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के हौंसलों मेें नहीं कोई कमी,पार्टी कार्यकर्ताओं में हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता में जोश व उत्साह की कोई कमी नहीं है और इसी हौंसले को आगामी विधानसभा चुनावों तक बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि इसी हिम्मत से सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि भाजपा ही पिछड़ा वर्ग की पक्षधर है जबकि हकीकत यह है कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शासन में रहते हुए पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए सबसे अधिक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाकर लाभान्वित किया। इस वर्ग को उन्होंने पंचायतों में 8 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया।अपनी कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों के चलते आज पूरे हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में जेजेपी की चर्चा है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो नेताओं को जेजे पी से डर है इसलिए हमेशा मेरे खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हैं। यहां का विधायक अपनी हार के चलते कांग्रेस की झोली में जा बैठा ।

इस अवसर पर राजेंद्र सिंह लितानी, नरेश द्वारका, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, संजीव मन्दोला, मनफूल शर्मा रावलधी, सज्जन बलाली, राकेश कलकल, ऋषिपाल उमरवास, रविन्द्र चरखी, राजेश फौगाट, राजबीर फौगाट, ओमधारा श्योराण, लक्ष्मी बलौदा, रामकुमार कादमा, प्यारेलाल लाम्बा, विनोद मोड़ीं, ओमपाल चौबारला, रविन्द्र पप्पू छप्पार, भूप मांढ़ी, जयवीर काकड़ोली, भूपेन्द्र बौन्द,आशिष निमड़ी, विजय श्योराण, राजेश डाला,, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, संगीता चौहान, शकुंतला झोझू, राजवंती कमोद, राजेश अटेला, विष्णु बाल्मीकि, डॉ.औमप्रकाश चांगरोड़, कैलाश पालड़ी, सलीम खान,आनन्द बडराई, दिपेश कारी,जयभगवान सहित उपस्थित रहे।