Charkhi Dadri News : मकान का किराया को लेकर हुई कहासुनी में धक्का देने से लगी चोट, श्रमिक की मौत

0
181
Worker dies due to injury due to push in dispute over house rent
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मकान का किराया न देने पर कहासुनी, धक्का देने से लगी चोट के कारण श्रमिक की मौत होने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दिए बयान में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज की रहने वाली ललता ने बताया कि वह पति संजय व बच्चों के साथ नौ साल से दादरी शहर में रह रही है। पहले वे कबीर नगर बस्ती स्थित डोहकी के रहने वाले सचेत के मकान में रहते थे।

पहले वाले मकान का पिछले महीने का किराया बकाया था

वहां वे सात साल तक रहे। सात दिन पहले ही उन्होंने कबीर नगर की लाज पत्नी श्यामलाल का मकान किराये पर लिया है। ललता ने बताया कि पहले वाले मकान का पिछले महीने का किराया बकाया था। किराया लेने के लिए सुभाष चौक का रहने वाला रजत उनके पास आता था। 31 अक्तूबर की रात के समय रजत उनके नए किराये के मकान में आया और बकाया किराया मांगने लगा। पति संजय ने जब उससे वहां आने का कारण पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई।

इसके बाद रजत ने संजय को धक्का मार दिया। इससे संजय बाथरूम के पास फर्श पर गिर गया। सिर में चोट लगने से संजय घायल हो गया। ललता ने बताया कि चोट लगने के कारण उसने पति संजय को दोनों बेटियों राधिका व संध्या की मदद से फर्श से उठाया। इसके बाद बिस्तर पर लिटा दिया और हल्दी लगाकर पट्टी बांध दी। 01 नवम्बर 2024 को सुबह संजय को उठाने लगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस शिकायत पर थाना शहर दादरी में केस दर्ज करके जांच शुरु की गई।अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए डीएसपी धीरज कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रजत पुत्र राम किशन वासी सुभाष चौक चरखी दादरी के रुप में हुई है । आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

Charkhi Dadri News : जिला पुलिस की नशा मुक्त समाज की मुहिम ला रही है रंग, 79 गांवों/वाडऱ्ों को नशा मुक्त गाँव घोषित किया गया: अर्श वर्मा