Charkhi Dadri News : आचार संहिता के दायरे में रहकर ज्यादा एहतियात से करें काम, चुनाव से संबंधित शिकायतों पर प्राथमिकता से करें कार्य: एसपी  

0
90
Work with more caution within the scope of code of conduct, work on election related complaints on priority: SP
विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लेती पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कार्यालय में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधकों के साथ जिला स्तरीय अपराध व विधान सभा चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया। उन्होंने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर समयावधि में निपटारा करे।

सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श चुनाव संहिता का पालन करें

पुलिस अधीक्षक ने विधान सभा चुनावो को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श चुनाव संहिता का पालन करें। आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। चुनाव आयोग के निर्देशो की दृड़ता से पालना करें । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें।

नाकों पर तैनात पुलिस बल और संबधित पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि नाकाबंदी के दौरान सुनिश्चित हो कि संदिग्ध गतिविधी / सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखी जायें । नाकों से गुजरने वाले सभी वाहनों को गहनता से चैक करे तथा अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स / नशीले पदार्थ व अन्य वस्तुएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में जब्त किए जावे। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ।
एसपी ने थाना प्रबंधकों से पीओ, बेल जंपर को पकडऩे के लिए ओर अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को कार्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वाह करने व अपने इलाका में आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और उन पर नियम अनुसार कार्रवाई करें।इस मीटिंग में डीएसपी मुख्यालय धीरज कुमार, डीएसपी चरखी दादरी नरेन्द्र सिहँ, डीएसपी बाढडा भारत भुषण, सभी थाना व प्रभारी अपराध शाखा तथा कार्यालयों के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।