Charkhi Dadri News : नासिक में आयोजित नैशनल मास्टर एथलेटिक्स में छह स्वर्ण एक सिल्वर पदक जीते

0
72
महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित ओपन नैशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियंशिप में छह गोल्ड मैडल विजेता बने रामकिशन शर्मा।
  • वयौवृद्ध धावक रामकिशन शर्मा ने दौड़ में पांच गोल्ड जीते

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव भांडवा निवासी वयौवृद्ध अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा ने महाराष्ट्र के नासिक के विभागिय क्रिडा स्कूल पंचवटी के मीनाताई ठाकरे स्टेडियम में तीसरी नैशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशीप 2024 में छह गोल्ड मैडल व एक सिल्वर मैडल जीतकर नया इतिहास रचा है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पर्धा में दो देशों व भारत के 22 राज्यों के खिलाडिय़ों को पछाडक़र यह उपलब्धि हासिल की है जिससे कस्बे में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हे बधाई दी।

महाराष्ट्र के नासिक के विभागिय क्रिडा स्कूल पंचवटी के मीनाताई ठाकरे स्टेडियम में तीसरी नैशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशीप 2024 का 26,27,28 अक्टूबर को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव भांडवा निवासी वयौवृद्ध अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा ने तीसरी ओपन नैशनल मास्टर एथलेटि1स चैंपियनशीप में छह गोल्ड मैडल व एक सिल्वर मैडल जीतकर नया इतिहास रचा है। उन्होंने सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, चार गुण चार सौ मीटर रिले दौड़, लोंग जैंप व चार गुण चार सौ मीटर मिस दौड़, 110 मीटर हार्डली दौड में प्रथम स्थान पाकर छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए हंै। वहीं चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में सिल्वर पदक अपने नाम किया।

ओपन नैशनल स्पोर्टस चैंपियनशीप में भागीदारी करते हुए वयौवृद्ध खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने इस क्षेत्र की ताकत का लोहा मनवाया। उन्होंने पांचों स्पर्धाओं के अंतिम दिन तक कई प्रदेशों के खिलाडिय़ों को प्रथम चरण में ही मात देने में कामयाबी हासिल करने में सफल रहे। आखिर कब सुध लेगी सरकार हरियाणा प्रदेश की झोली में एक साथ तीन गोल्ड मैडल जीतने वाले रामकिशन शर्मा पिछले बीस वर्षो से खेल क्षेत्र में सक्रिय हैं और अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड मैडल, राष्ट्रीय स्तर के 131 गोल्ड, 25 सिल्वर, राज्य स्तर के मुकाबलों में 80 गोल्ड, पांच ब्रांज समेत 253 मैडल जीतकर नया इतिहास बनाया है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में भी उसकी उपलब्धि पर प्रश्र जारी किया लेकिन आज तक इतनी बड़ी सं2या में पदकों का अंबार लगाने वाले वयोवृद्ध खिलाड़ी को अब तक सरकार एक रुपये की मदद नहीं कर पाई है।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि रामकिशन शर्मा ने नई युवा पीढ़ी के सामने प्रेरणादायक परिणाम दिया है तथा कस्बे में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। ओपन नैशनल मास्टर गेंस चैंपियनशीप में जीत दर्ज करने पर विधायक उमेद पातुवास, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवास, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, चेयरमैन आनंद फौजी, वाईस चेयरमैन सतीश, भांडवा सरपंच कृष्ण सोनी, ब्राह्मण सभा खाप अध्यक्ष मास्टर अमरचंद चैहड़, पूर्व सरपंच विजय मोटू, हरपाल भांडवा, सरपंच राकेश बाढडा, जगत सिंह बाढड़ा, सूबेदार सुलतान सिंह, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप सिंटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पुर्व सरपंच सुरेश धनासरी, समाजसेवी मुकेश जेवली, पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी, सुनील चेयरमैन, रामअवतार बाढड़ा, राकेश सरपंच, निरंजन,बजरंग सिंटी, प्र्रेरक संघ अध्यक्ष मास्टर विनोद मांढ़ी आदि ने उनको बधाई दी।

यह भी पढ़ें :Charkhi Dadri News : नकली मिठाईयों की जांच के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा