(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ की कबड्डी टीम ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम दिन महाविद्यालय की टीम ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की टीम को हराकर फाइनल में में अपने स्थान बनाया।

दूसरे दिन महाविद्यालय की टीम का फाइनल मुकाबला आदर्श महाविद्यालय भिवानी के साथ हुआ जिसमें महाविद्यालय की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 44-45 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. मन्जू सांगवान ने खिलाडिय़ों को टीम भावना व कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते का संदेश दिया। प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मांगेराम, एडवोकेट सुरेन्द्रपाल सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सह-संयोजक श्रीमती पूनम, रीतु सांगवान व कबड्डी कोच सुश्री सोनू सांगवान ने खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : नगरपरिषद व खंड कार्यालयों में विशेष समाधान शिविर लगाकर अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं