(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला एवं बाल विकास विभाग चरखी दादरी द्वारा जिला स्तरीय पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएचइडब्ल्यू ( जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन ) के अंतर्गत पोषण माह एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता सहारण ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम रमन ,जॉइंट डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संबंधित अधिकारियों ने विभाग की सभी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों से विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि महोदया ने उपस्थित उपस्थित सभी कर्मचारियों की बैठक के दौरान विभाग की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस आयोजन में कविता पाठ ,स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, रेसिपी मेकिंग के माध्यम से पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास किया गया। कविता पाठ में हिमानी साक्षी रितिका अंजलि तमन्ना ने पोस्टर मेकिंग में मुस्कान मीनाक्षी नैंसी साक्षी रवीना ने और स्लोगन में तमन्ना रिया एकता गरिमा मीनाक्षी स्वीटी ने भाग लिया और इनमें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भवतियों निशा पूजा कल्पना जूली और नेहा की गोद भराई की गई। हेल्दी बेबी शो में नैतिक श्रुति और लक्षिता ने बाजी मारी। सर्वश्रेष्ठ रेसिपी मेकिंग में श्रीमती सुमन लता श्रीमती पायल और श्रीमती सुनीता ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अनुष्का हर्षित और मानसी ने अपने नृत्य से समा बांध दिया।