- विधायक सुनील सांगवान ने अपने पिता के जन्मदिन पर दादरी के विकास का संकल्प लिया
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान का 83वां जन्मदिन पर दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस दौरान जहां विधायक ने पिता से दादरी के विकास का संकल्प लिया वहीं दिनभर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हवन में उनके परिवार के लोगों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आहुति दी।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने जन्मदिन पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जीवन के इस पड़ाव तक पहुंचने पर मैं ईश्वर, देवी-देवताओं और अपने माता-पिता की तरफ से किए गए संघर्ष का आभार प्रकट करता हूं।
उनकी यही कामना है कि जब तक जीवन है तब तक दादरी के विकास के साथ-साथ समाज की सेवा करते रहें। उन्होंने जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में हवन के साथ केक काटकर पूर्व मंत्री को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने अपने पिता के जन्मदिन पर दादरी के विकास को लेकर संकल्प लिया और कहा कि पिता की सोच के अनुरूप ही दादरी के विकास के लिए वे हर संभव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की है।
Charkhi Dadri News : गांव सांवड में पुलिस विभाग द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता का किया आयोजन