Charkhi Dadri News : खापों के साथ मिलकर चलाऐंगे नशाविरोधी मुहिम: कमल प्रधान

0
71
Will run anti-drug campaign together with Khaps Kamal Pradhan
कस्बे में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलते युवा कल्याण संगठन प्रदेश सरंक्षक कमल प्रधान भिवानी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। देश के भविष्य को बचाने के लिए युवाओं को नशे से दूर करना जरुरी है इसके लिए युवा कल्याण संगठन प्रदेश भर में सभी खापों, युवा क्लब व अन्य संगठनों के साथ मिलकर मुहम शुरु करेगा। युवा कल्याण संगठन ग्राम स्तर पर युवाओं को सचेत करने का अभियान चलाएगा वहीं स्कूल, कालेज, मंदिर व सार्वजनिक स्थानों पर प्रेरणा देने के लिए संदेश यात्रा वाहनों को भी भेजेगा।

यह बात युवा कल्याण संगठन प्रदेश सरंक्षक कमल प्रधान भिवानी ने कस्बे में श्योराण, ब्राह्मण सभा, जांगिड़ सभा सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की दलदल में धंसता जा रहा है जिसको बचाने के लिए हम सबको जागरुकता फैलानी होगी। कृषि क्षेत्र में फसलों पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने व डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को बहाल करने की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों पर बार बार बरती जा रही बर्बता को अब सहन नहीं किया जाएगा।

सरकार इस क्षेत्र के किसान के साथ हर मामले में उपेक्षा बरत रही है

उन्होंने कहा कि किसानों की एकजुटता से सरकार को अपनी झूठे वायदों की पोल खुलती नजर आ रही है। देश में पहली बार किसानों को शंातिप्रिय तरीके के धरने तक के आयोजन को बाधित किया जा रहा है। किसान संगठन अब और शांति नहीं बरतेंगे और अपने अधिकारों के लिए पूरा जी जान लगाकर आंदोलन चलाऐंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के किसान के साथ हर मामले में उपेक्षा बरत रही है।

मौजूदा रबी फसलों पर ओलावृष्टि की मार हो या पिछले खरीफ सीजन में सूखा व बेमौसमी बरसात दादरी, भिवानी क्षेत्र की रेतीली भूमि में बोई गई किसानों की कपास, ग्वार व बाजरे की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में बाढड़ा तहसील में नुकसान हीं नहीं दर्शाया जिससे किसानों के साथ अन्याय है। इसके अलावा रबी सीजन की बिजाई के समय डीएपी संकट ने पहले ही किसानों के साथ भद्दा मजाकर करने का काम किया है।

विभाग के इस आदेश पत्र से भोलेभाले किसानों पर प्रति सीजन दस से बीज हजार का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बार बार नए फैसलें लागू कर किसानों का शोषण कर रही है। बिजली विभाग ने पिछले सप्ताह मनमाने ढंग से पैसे जमा करवाने के बावजूद कृषि क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों को लगाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। विभाग के इस आदेश पत्र से भोलेभाले किसानों पर प्रति सीजन दस से बीज हजार का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इसी तरह नए कनेक्षनधारकों को ड्रिप सिस्टम का बिल मांगकर दर दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी कार्यशैली से किसानों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर युवा कल्याण अध्यक्ष बलबीर बजाड़, अनूप राठी, मास्टर विनोद मांढी, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, मुकेश शर्मा, नंबरदार शीशराम जगरामबास, संदीप मोद, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, ओमप्रकाश उमरवास, भूपसिंह दलाल, रामौतार लाड, कमल हड़ौदी, नत्थूराम, ईश्वर सिंह, करतार कारी आदि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : डोहका हरिया में पेयजल टंकी का निर्माण करवाया