Charkhi Dadri News : बिहार के पूर्णिया खेल स्टेडियम में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाली 53 वीं एचएफआई सीनियर वूमेन नैशनल हेंडबाल चैंपियनशीप में करेंगी भागीदारी

0
82
Will participate in the 53rd HFI Senior Women National Handball Championship to be held from January 5 to January 9 at Purnia Sports Stadium, Bihar.
कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेती हेंडबाल की महिला खिलाड़ी।
  • हेंडबाल टीम का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश में सर्द मौसम में भी प्रदेश की महिला हेंडबाल खिलाड़ी गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम पसीना बहाते नजर आ रही हैं। राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली हरियाणा हेंडबाल टीम की खिलाड़ी यहां पर संचालित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी कर रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश भर के वरिष्ठ कोचों की टीम भी खेल स्टेडियम में पहुंच गई है।

हेंडबाल फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा बिहार के पूर्णिया खेल स्टेडियम में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाली 53 वीं एचएफआई सीनियर वूमेन नैशनल हेंडबाल चैंपियनशीप के लिए प्रदेश की महिला खिलाडिय़ों ने कड़ा प्रशिक्षण शुरु किया गया है।

कोच दिनेश सांगवान ने बताया कि हेंडबाल के राष्ट्रीय गे स में हरियाणा की टीम के लिए अलग अलग जिलों की 25 महिला खिलाड़ी चयनित की गई हैं जिनको गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम में हेंडबाल संघ चरखी दादरी महासचिव दिनेश बलौदा, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक नरेश बलौदा, राजू नाथुवास, महासचिव विवेक खरकिया, विकास कोच इत्यादि प्रदेश के वरिष्ठ प्रबंधन मंडल व प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए पुराने अनुभवी महिला खिलाडि़ों व कोच की सुविधा भी ली जा रही है। समाजसेवी नीरज चौधरी ने सभी खिलाडिय़ों को अग्रिम बधाई देते हुए दावा किया कि उनके कड़ी प्रशिक्षण के चलते प्रदेश की टीम की जीत निश्चित है।

Charkhi Dadri News : समावेश शिक्षा के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन