Charkhi Dadri News : हरिद्वार से लाकर कस्बे के हनुमान मंदिर में करेंगे जलाभिषेक, जगतसिंह बाढड़ा ने किया रवाना

0
83
Will bring Jalabhishek from Haridwar to the Hanuman temple in the town, Jagatsingh Badhda. Will bring Jalabhishek from Haridwar to the Hanuman temple in the town, Jagat Singh Badhda sent off.
कस्बे के बालाजी मंदिर में शिवभक्तों का अभिनंदन करते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के हनुमान मंदिर से आज युवाओं के डाक कावंड़ लाने वाले जत्थे को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। यह सभी शिवभक्त 2 अगस्त को आकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कस्बे के इस हनुमान मंदिर में शिव भक्त कावंडिय़ों के लिए विश्राम शिविर संचालित किया गया है। इन सभी कावंडिय़ों के लौटने पर कस्बे के हनुमानजी मंदिर में तीन अगस्त विशाल भंडारण का आयोजन किया जाएगा।

हर वर्ष की भांति राजस्थान व अन्य क्षेत्रों में जाने वाले कावंडिय़ों का विश्राम व युवाओं द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा

कस्बे के लोहारू रोड़ स्थित हनुमान मंदिर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव जगतसिंह बाढड़ा की अगुवाई में कस्बे के पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल व अलग अलग सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हरिद्वार डाक कावंड़ के लिए युवाओं का जत्था रवाना किया तथा शिव भक्त कावंडिय़ों के लिए विश्राम शिविर संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति राजस्थान व अन्य क्षेत्रों में जाने वाले कावंडिय़ों का विश्राम व युवाओं द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा

। सभी ने सर्वसम्मति से कस्बे के हनुमानजी मंदिर में तीन अगस्त विशाल भंडारण का आयोजन करने का भी फैसला लेते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही धार्मिक विचारधारा से ओतप्रोत रहा है। इस सीजन में भी शिवभक्तों की पूरी सेवा टहल की जाएगी। कार्यक्रम में कन्या कालेज समिति अध्यक्ष सज्जन सिंह बाढड़ा, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन भललेराम बाढड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी, रामकुमार, सेठ मनोज अग्रवाल, रामप्रताप शर्मा, छोटू राम, रणबीर सिंह, प्रताप शर्मा, नवीन शयोराण, सुरेंद्र सिंह, रणसिंह, महिपाल जांगड़ा इतयादि मौजूद रहे।