Charkhi Dadri News : आखिर कब मिलेगा गंदे पानी से छुटकारा

0
144
When will we finally get freedom from dirty water?
गली में जमा गंदा पानी दिखाते नगारीक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय डागर वाली गली में अपना व्यवासाय चलाने वाले दुकानदारें व नागरिको को पिछले अनेक वर्षो से बदहाल सीवरेज व्यवस्था से दो चार होना पड रहा है। हालात ये है कि पिछले कई सालों से यहा अक्सर सीवरेज चाक रहते है जिसके कारण इनमें से गंदा पानी ओरवफलो होकर बाहर फैला रहता है और दुर्गंध चारों तरफ फेली रहती है। इसके चलते आज यहा के दुकानदारों व नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा व उन्होंने संबंधित विभाग, अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अपने मन की भडास सभी ने इन्हें कोसते हुए निकाली।

इस विषय में जानकारी देते हुए हारट्रोन स्कील सेंटर संचालक कृष्ण खरब, प्रदीप, नरेंद्र, दीपक, सोनू, मनोज, सुनील, पारस सांगवान, जगबीर लाकडा आदि ने बताया कि ये हालात कोई आज नए नहीं बने है बल्कि पिछले कई सालों से इस नरक को सभी भुगत रहे है। यहा शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जबकि सीवरेज ओवरफलो न होता हो। जिसके चलते पूरी गली में गंदा व बदबूदार पानी फैला  रहता है।

हालात ये हो चले है कि यहां से निकलना भी दूभर हो गया है। चारे तरफ सीवरेज के पानी की संडाध फैली रहती है। जिसके चलते यहां से आने जाने में भी अन्य लोग कतराने लगे है। यहा अपनी दुकान व व्यवसाय चलाने व रहने वालों की तो मजबूरी है कि वो कहां जाए, लेकिन जब दुकानों पर ग्राहक ही आना बंद कर देंगे तो कैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे। इसके अलावा यहां बडा कम्प्यूटर सेंटर है जिसमें रोजना बहुत से विद्यार्थी आते है वो भी चक्कर काट कर दूसरी गली से होकर आते है। जहां जिले का पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 एफएम भी है।

गंदे पानी व सीवर से निकली गंदगी के कारण बीमारियों का फैलने का अंदेशा हर बरसात के मौसम में बन जाता है। इस बार भी बारिश सिर पर आ खडी हुई है लेकिन अधिकारी, विभाग व कर्मी कोई सुध नहीं ले रहे है। नागरिकों ने बताया कि इस विषय में जिला उपायुक्त को ज्ञापन देंगे अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो बडा कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर अमन, संजय, कपील, डा. बंगाली, बबलू, कृष्ण, निरजंन सांगवान, गौरव गोयल, श्रीभगवान, ओमप्रकाश, विनोद, राजू, पवन, मनीष, भारत, सोमबीर आदि थे।