Charkhi Dadri News : बिजाई के सीजन के बाद किसान क्या करेंगे डीएपी खाद का: सोमवीर सिंह

0
139
What will farmers do with DAP fertilizer after sowing season Somveer Singh
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र की खरीफ सीजन की फसलें पहले ही उत्पादन क्षेत्र में गिरावट के साथ खलिहान में पहुंची है वहीं अब गेहूं की बिजाई का सीजन गुजर रहा है लेकिन किसानों को नाममात्र डीएपी भी उपलब्ध नहीं होने से किसानों की रबी फसल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ हर क्षेत्र में उपेक्षा बरत रही है लेकिन कांग्रेस अन्नदाता के हितों के साथ कुठाराघात सहन नहीं करेगी।

यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने क्षेत्र के गांव काकड़ौली, बाढड़ा, धनासरी में ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही छतीस बिरादरी के समान कल्याण में विश्वास रखती है और क्षेत्र के बिजली पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित आमजन के हितों के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है। कार्यकर्ता हार को एक संघर्ष का अवसर समझ कर भविष्य में संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं।

सरकार जिन 24 हजार युवकों को रोजगार देने का दावा कर रही है उनमें से दस हजार तो पहले से नियुक्त कर्मचारी थे जिन्होंने पहले मिली नौकरी छोड़ी है

कांग्रेसी नेता सेामवीर सिंह ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर व संवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर तीसरी बार सत्ता में तो आ गई लेकिन आज युवा किसान, व्यापारी व कर्मचारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। खरीफ सीजन की पच्चास फिसदी कपास, बाजरा, ग्वार खराबें की भेंट चढ गए हैं वहीं प्रदेश के किसान को अब बचा हुआ बाजरा धान बेचने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। रबी सीजन के लिए डीएपी व उन्नत बीज की किल्लत किसी से छिपी नहीं है। सरकार जिन 24 हजार युवकों को रोजगार देने का दावा कर रही है उनमें से दस हजार तो पहले से नियुक्त कर्मचारी थे जिन्होंने पहले मिली नौकरी छोड़ी है।

भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा

भाजपा की नीतियां बेरोजगारी को दूर करने की बजाए युवाओं का शोषण कर रही है। कांग्रेस पार्टी छतीस बिरादरी के कल्याण करने वाली विचारधारा की पार्टी है। भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान व नौजवान से झूठ बोलकर सत्ता में आई है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उदासी ना पैदा हो।

सभी कार्यकर्ता एकजुटता से सरकार के गलत फैसलों का विरोध करें और पार्टी को मजबूत करें। उनके अलावा छात्रनेता विजय मोटू, सरपंच सुरेश धनासरी, सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू, मुन्ना हुई, राजकुमार जेवली, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश काकड़ौली, आनंद वालिया, पूर्व बीईओ करणसिंह श्योराण, विजय हंसावास, नवीन बाढड़ा, मनोज जेवली, रामफल रांगी, अतरसिंह काकड़ौली, समुंद्र काकड़ौली, संदीप ढाणी सुरजा,संदीप गोपी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बीईओ ने आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया