Charkhi Dadri News : सुसंस्कारित बेटियां घर का श्रृंगार व जहान का दीपक होती है: वसुधा बहन

0
46
Well-cultured daughters are the decoration of the house and the lamp of the world Vasudha sister.
ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ वसुधा बहन।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। सुसंस्कारित बेटियां घर का श्रृंगार व जहान का दीपक होती है जो समाज को सही दिशा देकर दिव्य व श्रेष्ठ बना एकता की सूत्र में बांध सकती हैं यह उदगार अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आज हर क्षेत्र में बेटियां हिस्सा लेकर आगे बढ़ रही है लेकिन आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प और निर्भीकता के साथ हर क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। बहन वसुधा ने कहा की बेटी अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान ले तो वह कोई भी असंभव काम को संभव कर सकती है लेकिन यह तभी होगा जब हम अपनी किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक व आध्यात्मिक शिक्षा को जीवन में धारण करें तभी हम मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण हो सकते हैं जो जीवन में आगे बढऩे में हमें मदद करेंगे।

ब्रह्माकुमारी नीलम ने कहा कि हमें बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए और कन्या भ्रूण हत्या जैसी घिनौनी घटनाओं से बचना चाहिए। आज बेटियां बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी बहने सशक्त बेटियों की मिसाल है जो विभिन्न कार्यक्रमों प्रतियोगिता के द्वारा बालिकाओं में सुसंस्कारों के साथ-साथ उनका चारित्रिक और मानसिक विकास कर रही हैं। बेटियों में दया, करुणा, सहनशीलता, सरलता आदि गुण कूट-कूट के भरे हुए होते हैं।

ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने बेटियों को आगाह करते हुए कहा कि अध्यात्म ही एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिससे हम अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं। इसलिए अपने सब स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक पढाई को जीवन में अवश्य धारण करना चाहिए। तभी हम अपने घर परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पी.एच. स्कूल में दुर्गा अष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया