(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जीरी ते धाम ध्यान हटाओं, कपास मक्का चारा बाग लगाओ आदि गीतों के माध्यमों से सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग की भजन पार्टियां विशेष प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। गांव-गांव जाकर पार्टियां सरकारी योजनाओं के अलावा सामाजिक विषयों पर आमजन को जागरूक कर रही हैं।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी प्रचार टीमों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सरकारी योजनाओं के प्रति समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और उनका फायदा उठाने में सक्षम बने। प्रचार पार्टियां सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर भी आमजन को जागरूक कर रही है। प्रदेश की विशेषताओं पर आधारित कई गीतों का निर्माण भजन पार्टियों द्वारा किया गया है जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक खूबियों से जन-जन को वाकिफ करवाने का कार्य कर रहीं हैं। उ
उन्होंने बताया कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को प्रचार पार्टियां कवर करेंगी और प्रचार अभियान पूरे जुलाई माह तक चलेगा। जिला में प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चल रहा है व प्रचार पार्टियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।