Charkhi Dadri News : सफलता हमें अपने दृढ़ निश्चय से मिलती है: स्वामी सच्चिदानंद

0
209
We get success through our determination: Swami Satchidananda
विद्यार्थियों को संबोधित करते स्वामी सच्चिदानंद।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दगड़ौली में एक दिवसीय प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष स्वामी सच्चिदानंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही दृढ़ निश्चय और समर्पण भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियोंं को प्रेरित करते हुए कहा कि कामयाबी एक रात में नहीं मिलती।

इसमें कई रात व दिनों की कड़ी मेहनत होती है। हम सालों तक किसी क्षेत्र में कामयाब होने के लिए अभ्यास करते हैं। लेकिन, हमें केवल शरीर से ही अभ्यास नहीं करना है अपितु हमें अपनी क्षमता को पहचाना जरूरी है और फिर उस दिशा में शरीर व दिमाग लगाकर अभ्यास करना चाहिए। जिससे गलती जल्द दूर हो और हम जिस लक्ष्य को पाना चाहते हैं, उसको पा सकें।

उन्होंने कहा कि स्वयं के ऊपर विश्वास ही सफलता की कुंजी है। सफलता हमें अपने दृढ़ निश्चय से मिलती है। इसलिए हमें हमेशा यह सोचना चाहिए कि हम अपने निर्धारित लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर हेड मास्टर सुरेश कुमार, व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य, राहुल आर्य, अध्यापिका कविता देवी, अध्यायक चंद्रपाल, पवन कुमार, महेश कुमार, अभय सिंह दहिया, सुशीला देवी, मोनिका देवी, प्रदीप कुमार आदि अध्यापक, अत्तरसिंह एवं लीलाराम की उपस्थिति रही।