(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम की कबड्डी खिलाड़ी प्रतिज्ञा सांगवान का राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में चयन होने पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। खिलाड़ी हरियाणा टीम में प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोश करेगी।
गांव कालुवाला निवासी प्रतिज्ञा सांगवान दो साल पहले ही गांव के ही नीरज चौधरी खेल समिति द्वारा संचालित खेल स्टेडियम में कोच प्रशिक्षक नरेन्द्र पूनिया व संदीप सिंह की देखरेख में कबड्डी खेल में कड़ा प्रशिक्षण ले रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने राज्य सतरीय कबड्डी स्पर्धा में भाग लिया जिसमें उनकी टीम को कांस्य पदक मिला और उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है।
खिलाड़ी प्रतिज्ञा का कबड्डी खेल को लेकर विशेष जुनून है और वह राश्ट्रीय स्पर्धा में असाधारण प्रतिभा का परिचय देंगी
महाराष्ट्र के अमरावती में 10 दिसंबर से संचालित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में वह 14 वर्ष आयुवर्ग टीम में चयनित हुई हैं जिसके कंधों पर टीम की सुरक्षात्मक रणनीति की जिम्मेवारी है। समाजसेवी नीरज चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी प्रतिज्ञा का कबड्डी खेल को लेकर विशेष जुनून है और वह राश्ट्रीय स्पर्धा में असाधारण प्रतिभा का परिचय देंगी।
कोच संदीप सिंह ने बताया कि प्रतिज्ञा एक बेहतरीन खिलाड़ी है और अमरावती में वह दादरी जिले की ताकत का लोहा मनवाएगी। राष्ट्रीय मुकाबले के लिए वह अभी शिक्षा विभाग की देखरेख में रोहतक में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी में जुटी है। प्रतिज्ञा के पिता का पहले ही निधन हो गया है वहीं उनकी माता पूनम देवी उनको खेलों के लिए प्रोत्साहित कर रही है।