- बलिदानी धर्मेन्द्र सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सीआरपीएफ के जवान धर्मेन्द्र सिंह ब्रहस्पतिवार को भुस्खलन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसका आज उनके पैतृक गांव बिंद्राबन में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी तथा सीआरपीएफ टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी।
धर्मेन्द्र सिंह वर्ष 2007 में केन्द्रिय सुरक्षा पुलिस बल मे भर्ती हुए और मौजूदा समय में जम्मू एवं कश्मीर के दुर्गम इलाकों में तैनात थे
गांव बिंद्राबन निवासी 40 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह वर्ष 2007 में केन्द्रिय सुरक्षा पुलिस बल मे भर्ती हुए और मौजूदा समय में जम्मू एवं कश्मीर के दुर्गम इलाकों में तैनात थे। वह चालक के पद पर थे और ब्रहस्पतिवार रात्रि को उनका जवानों से भरा वाहन एक गहरे नाले में फिसल गया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार गांव में पहुंचा तो गांव में शेाक छा गया। सीआरपीएफ की टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर आज सुबह उनके गांव बिंद्राबन पहुंची। दोपहर को सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट व प्रदेश सरकार की तरफ से जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
उनके पुत्र हैप्पी ने उनको मुखाग्रि दी। चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि सैन्य कर्मियों ने बताया कि धर्मेन्द्र एक कुशल चालक था और अब तक छतीसगढ के नक्सली प्रभावित एरिया व जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र के आंतकवादग्रस्त क्षेत्रों में सीआरपीएफ के सैंकड़ों आप्रेशनों को सफलतापूवर्क अंजाम तक ले जा चुका था। उनके बलिदान को देश की जनता सदैव याद रखेगी। प्रशासन व क्षेत्र के मौजिज ग्रामीणों, पंच, सरपंचों ने उनको सलामी दी तथा सीआरपीएफ टुकड़ी ने मातमी धुन व छह राऊंड फायर दाग कर उनको अंतिम सलामी दी। अंतिम संस्कार में भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, सीआरपीएफ निरीक्षक सतबीर सिंह, थाना प्रभारी तेजपाल सिंह, दिलबाग सिंह, हरके राम, राकेश ठेकेदार, धर्मपाल ठेकेदार, पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, संदीप सिंह, कृष्ण, भूपेन्द्र सिंह, नफे, जयनारायण, पंच सज्जन सिंह, इत्यादि हजारों ग्रामीणों ने उनको सलामी दी।