- बिना किसी जाति, धर्म, दबाव, लालच के दिया वोट लोकतंत्र की नीवं
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारत में चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है. इस दिन को भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 में शुरू किया था. यह दिवस नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसके जरिए लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाता है, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
यह जानकारी गांव खेड़ी बत्तर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ईएसएचएम पूनम बूरा ने विद्यार्थियेां को दी
यह जानकारी गांव खेड़ी बत्तर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ईएसएचएम पूनम बूरा ने विद्यार्थियेां को दी। उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने देश के संविधान की पालना करने का संकल्प धारण किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करवाया गया। इसके तहत बच्चों द्वारा कविताओं, निबंध आदि की प्रस्तुतियां दी गई। इनके माध्यम से विद्यार्थियों ने सभी से आहवान किया कि हमारे देश के लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक स्तर के चुनावों के दौरान बालिग मतदाता अवश्य ही अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करे।
विज्ञान अध्यापक मास्टर रविंद्र सांगवान बादल ने बताया कि यह दिन लोगों को यह बताने के लिए है कि उनका वोट लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही यह दिन नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया के प्रति जिम्मेदारी महसूस कराता है. यह दिवस लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन लोगों को यह याद दिलाया जाता है कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है. चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है और बेहतर सरकार बनती है. साथ ही यह दिवस मतदाता सूची में नाम जोडऩे के प्रति जागरूकता भी फैलाता है।इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका प्रवेश देवी, ड्राईंग अध्यापिका राजेश देवी, अरविन डाला, अनिल रावलधी, शिबू, मंगल, मुकेश देवी उपस्थित रही।
Charkhi Dadri News : बाढड़ा महिला कालेज में योग शिविर आयोजित