Charkhi Dadri News : मतदान मजबूरी नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है

0
190
Voting is not a compulsion but a duty of every voter towards democracy.
मतदाताओं को जागरूक करते स्वीप टीम सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मतदान मजबूरी नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव चाहे किसी भी स्तर का हो मतदान हमेशा संविधान को मजबूत करने का सबसे बड़ा मार्ग रहा है। इसलिए आगामी 5 अक्तूबर को को हर एक उस बालिग मतदाता को जिसका वेाट बन चुका है उसे अवश्य ही अपनी पंसद के अनुसार बिना किसी दबाव व लोभ लालच के मतदान करना चाहिए। यह आहवान गांव खेड़ी सनवाल, महराणा, गोठड़ा, संतोखपुरा आदि में स्वीम टीम सदस्यों मास्टर सुंदरपाल फौगाट, हरपाल आर्य ने किया।

इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाएँ कर ग्रामीणों को वोट के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी किस प्रकार अपने क्षेत्र के विकास में योगदान हेतु उनका वोटिंग करना आवश्यक है। 5 अक्तूबर को मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। वोटर हेल्पलाइन एप का अधिकतम लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है इस बारे में टीम द्वारा  विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा सक्षम एप की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सुपरवाइजऱ कैलास फ़ौग़ाट, बीएललो सुमन, बलवान, अजय,  मिडल हैड सतीश कुमार, आदि उपस्थित रहे।