Charkhi Dadri News : मतदाता को 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी    

0
204
Voters will get every information from 1950 helpline
मतदाताओं को जागरूक करती स्वीप टीम।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानियां न हो और अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया, हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल ऐप और गांव-गांव पहुंचकर स्वीप टीम के माध्यम से उनके अधिकारों और प्रदत्त सुविधाओं से अवगत करवाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो।

बाढड़ा विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुरेश दलाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप टीम ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से गांव कारी तोखा कारी धारणी, कारी आदू के मतदाताओं को अवगत करवाया। टीम द्वारा बताया गया कि जो मतदाता सोशल मीडिया आदि का प्रयोग नहीं कर सकते वे हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दिन के किसी भी समय टोल-फ्री कॉल कर सकते हैं। कॉल करने वाले लोग चुनाव, मतदान की तारीखें, ईपीआईसी, मतदाता सूची, ऑनलाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और टोल-फ्री नंबर पर डायल करके शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। टीम सदस्य सुन्दरपाल फौगाट ने ग्रामीणों को अवगत करवाया कि चुनाव के दिन काफ़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों तक नहीं पहुँचते और मतदान प्रतिशत कम रहता है। उन्होंने कहा कि हम सब को लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए और शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।