Charkhi Dadri News : गांव की गलियों से लेकर खेत खलियान तक किया जा रहा मतदाओं को जागरूक

0
253
Voters are being made aware from village streets to fields.
ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करती स्वीप टीम।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आगामी 5 अक्तूबर को मतदान से ही हरियाणा की दशा व दिशा तय होगी। प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। विशेषकर युवा शक्ति को आने वाले विधानसभा चुनाव में घर से निकलकर वोट डालने और डलवाने के लिए आगे आना चाहिए।यह बात स्वीप टीम ने गाँव उमरवास, जीतपुरा, भारीवास, लाडावास, द्वारका और डांडमा गाँव में ग्रामीणों को सौ प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कही। उमरवास के भगत सिंह चौक पर युवाओं और बुजुर्गों को प्रेरित करते हुए स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य और विकास ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है।

कुल मतदाताओं में युवा मतद्ताओं की संख्या सर्वाधिक होती है। ऐसे में युवा अपने मत का अधिकार नहीं समझेंगे तो यह लोकतंत्र के लिए नुक़सानदायक है। सभी को मतदान के लिए बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और आगे आना चाहिए। युवाओं के अपने परिवार, आस-पड़ौस और मित्रों को मत प्रयोग के लिये प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर युवाओं को चुनाव आयोग की एप वोटर हेल्पलाइन, सक्षम और सी-विजिल एप से अवगत करवाया। इस अवसर पर जीतपुरा, भारीवास, लाडावास द्वारका और डांडमा के ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेतित किया और 5 अक्तूबर को मतदान केंद्र पर पहुँचने की अपील की।