(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रोहतक मंडल आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक संजीव वर्मा ने लघु सचिवालय सभागार में जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक लेते हुए विशेष संक्षिप्त फोटो युक्त मतदाता सूूची पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा राहुल नरवाल ने मंडलायुक्त संजीव वर्मा का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया और पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अभियान चलाया जा रहा

मंडल आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची  में दर्ज किए जाएं, इसके लिए अधिकारियों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियां भी युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोगी की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची और जागरूक मतदाता लोकतांत्रिक प्रणाली के आधार स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में विद्यार्थियों का पूरा रिकॉर्ड है, उनकी जन्मतिथि देखकर जो भी पात्र विद्यार्थी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाए हैं उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करेें।
मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपने अपने स्तर पर गंभीरता से कार्य करें। आगामी 16 अगस्त तक ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन  किया जा सकता है।

विशेष संक्षिप्त फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी

मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में ईवीएम व वीवीपैट की फस्र्ट लेवल चेकिंग का कार्य चल रहा है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि विजिट कर सकते हैं। साथ ही राजनीतिक दल अपने बीएलए नियुक्त कर सकते हैं। उन्होंने बैठक में मौजूद राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को सुना और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने आयुक्त को बताया कि विशेष संक्षिप्त फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी है। वोट बनवाने को लेकर विशेष अभियान के चलते रविवार को भी पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया गया है। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसके अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए  पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मंडल आयुक्त ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मंडल आयुक्त संजीव कुमार ने बैठक से पहले जिला के विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ब्लॉक लेवल अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, कटवाने अथवा संशोधित करवाने के लिए प्राप्त फॉर्म की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर एक बैनर अवश्य लगे ताकि आमजन को सुविधा हो सके।  इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार और नवीन कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Hisar News : नारनौंद कांग्रेस सन्देश यात्रा में उमड़ी जन सैलाव में पुरुष व महिलाए भी पहुंची