Charkhi Dadri News : स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान कर झोझूकलां में स्वच्छता जागरूकता की अलख जगाई

0
1
Volunteers raised the flame of cleanliness awareness in Jhojhu Kalan by donating their labor.
स्वच्छता जागरूकता अभियान में भाग लेती स्वयंसेविकाएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में एन.एस.एस. इकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में मनाए जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया तथा गांव झोझूकलां में स्वच्छता जागरूकता की अलख जगाई। कार्यकारी प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुदेश एवं वन्दना बैनीवाल के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने गाँव के गुफाधारी मन्दिर तथा आस-पास के क्षेत्र की सफाई की। इस अवसर पर प्रबन्धन समिति के प्रधान धर्मवीर सिंह तथा कोषाध्यक्ष मांगेराम जी ने स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान दस्वयंसेविका सीमा, शशी, प्रीती, किरण, अन्जु सरिता, बंटी, किरण, संगीता ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात ‘स्वच्छता ही सेवा है’ ‘हम सबने ये ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है’ के नारे लगाते हुए स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छता से सम्बन्धित अच्छी आदतें सांझा की। डोर-टू- डोर कार्यक्रम के तहत स्वयंसेविकाओं ने घर की सफाई के बाद कूड़ा इधर-उधर ना फेंक कर गीले और सूखे कूड़े के विवेकशील निपटान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।