(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में सराष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास कर महाविशलय परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र में सफाई की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकार डॉ. सुदेश ने बताया कि दिल्ली से आए कलाकार डी.के राय ने सवयंसेविकाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट के गुर सिखाए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना बैनीवाल ने ‘महाकुम्भ एक सांस्कृतिक संगम’ विषय पर समूह चर्चा आयोजित की गई
शिविर में स्वयंसेविकाएं व स्टॉफ उपस्थित रहे
जिसमें स्वयंसेविकाओं ने अपने विचारों के माध्यम से प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ के विभिनन सांस्कृतिक पहलुओं को उजागर किया। प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में स्वयंसेविकाओं ने ‘नशा मुक्ति’ की शपथ ली। डॉ. मन्जू सांगवान ने स्वयं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ना केवल छात्राओं को समाज सेवा की तरफ उन्मुख करती है बल्कि व्यक्तित्व के विकास का एक उपयुक्त मंच भी है। शिविर में स्वयंसेविकाएं व स्टॉफ उपस्थित रहे।
पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के वार्षि कार्यक्रम के तहत महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘‘मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता’’ रहा। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाए जैसे-मासिक धर्म के दौरान पैउ का महत्व, मासिक धर्म की क्रिया , सकारात्मक सोच इत्यादि। छात्राओं ने इन पोस्टरों के माध्यम से सन्देश दिया कि मासिक धर्म एक प्रक्रिया है जो औरत के शरीर के लिए बेहद जरूरी है।
इस दौरान शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी लेना बहुत जरूरी है। एक औरत का शरीर अगर सवच्छ तथा स्वस्थ होगा तो वह एक उज्ज्वल समाज का निर्माण करेगी। प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने छात्राओं को इस विषय में कुछ अहम जानकारियों से अवगत करवाया तथा छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डा. सुमित्रा कुमारी, डॉ. पूनम सांगवान व
श्रीमती पूनम उपस्थित रही।
Charkhi Dadri News : एकाग्रता और स्मरण शक्ति को नष्ट करता है नशा: वसुधा बहन