Charkhi Dadri News : विश्व हिंदू शाखा चरखी दादरी ने परिषद ने विहिप का 60वाँ स्थापना दिवस मनाया

0
196
Vishwa Hindu Shakha Charkhi Dadri Council celebrated the 60th foundation day of VHP
कार्यक्रम में भाग लेते विश्व हिंदू परिषद के सदस्य।

(Charkhi Dadri News ) चरखी दादरी। हिंदू परिषद जिला चरखी दादरी की शाखा द्वारा स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर विहिप का 60वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि हनुमान भगत संत सदानंद गिरी का सान्निध्य रहा।  शुभारंभ भारत माता के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं आचार  पद्धति के साथ किया गया। कार्यक्रम में विश्वहिंदू परिषद,बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति के पदाधिकारियों के तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान युवा कार्यकर्ता कार्तिक ने विश्वहिंदू परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में उपस्थित सामाजिक परिस्थितियों और किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

जिला विभाग अर्चक सत्यनारायण शर्मा ने अपने बच्चों को दिग्भ्रमित होने से बचानै के लिए आर एस एस, विश्वहिंदू परिषद एवं दुर्गावाहिनी जैसे संगठनों में प्रवेश करवाकर हमारी संस्कृति के संवाहक बनाने के साथ उसके सशक्त प्रहरी बनाएँ,ताकि हम सनातन के पोषक और रक्षक बन सके। वहीं संत सदानंद गिरी ने सनातन की थाती हिंदू संस्कृति की जीवन शैली,जो  धीरे-धीरे विलीन हो रही है और हमारे घरों में हमारे द्वारा  पाश्चात्य का अंधानुकरण कर  झूठी शान दिखाने की शैली से हमें स्वयं अपनी रक्षा करनी होगी।

किसी के भरोसे हम अपने को सुरक्षित मानने की बहुत बड़ी भूल कर रह है अत: हमें विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों की उपलब्धता को स्वीकारना चाहिए।अंत में अध्यक्षा रोशनी शर्मा ने जिला चरखी दादरी की शाखा में कार्यकर्ताओं की संख्या संवर्धन की बात पर जोर दिया और आए हुए पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।पूरे कार्यक्रम का संचालन जिल चरखी दादरी उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने किया।इस अवसर  जिला मंत्री जगन्नाथ धनेटिया, सुभाष जैन, राजरानी,निशा  मंजू वत्स सह संयोजिका, मुकेश, गोपाल प्रिंस एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पूर्णता मंत्र के साथ कार्यक्रम समापन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।