Charkhi Dadri News : विनोद शर्मा समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान तेज किया

0
161
Vinod Sharma supporters intensified public relations campaign
कार्तिकेय शर्मा के दादरी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण पत्र देते ब्राह्मण सभा पदाधिकारी।
  • सांसद कार्तिकेय शर्मा के दौरे के लिए निमंत्रण पत्र दिया

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ ब्राह्मण नेता कार्तिकेय शर्मा के दादरी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के ब्राö संगठनों के पदाधिकारियों ने कादमा मंडल के आधा दर्जन गांवों में पहुंच कर निमंत्रण दिया।

कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं 

ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ नेता हरिश शर्मा, नरेश भारद्वाज व युवा नेता विकास शर्मा कादमा इत्यादि ने बताया कि नुतन ब्राह्मण सभा व समस्त समाज द्वारा 7 नवंबर को चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ ब्राह्मण नेता कार्तिकेय शर्मा का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह बना हुआ है।

पूर्व केन्द्रिय मंत्री विनोद शर्मा ने दो सरकारों में ईडब्लयूएस लागू करवा कर बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ही करनाल महाकुंभ में प्रदेश भर के लाखों ब्राह्मणों की मांग को प्रमुखता से तात्कालीन सीएम मनोहर लाल के समक्ष रखकर उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करवा कर उसका समाधान करवाया जो बहुत काबिलेतारिफ है। प्रदेश भर के ब्राह्मण समेत छतीस बिरादरी के लोग आजादी से पहले से अभी तक दोहली की भूमि पर खेतीबाड़ी कर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं।

इसके बावजूद उनको गैर मुश्तरकान घोषित कर उनके अधिकारों से वंचित किया गया था। उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार, दोहलीदारों के हकों के लिए बार बार संघर्ष किया। ब्राह्मण सभा समेत अनेक सामाजिक संगठनों की मांग पर आखिरकार सीएम नायबसिंह सैनी व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दोहलीदारों को असली मालिक बनाकर हर तरह के अधिकार देकर सराहनीय व ऐतिहासिक कदम उठाया है। समाज इसके लिए प्रदेश के सीएम नायब सैनी, सांसद कार्तिकेय शर्मा का आभार प्रकट करते हैं। उनके साथ अनेक गांव के पंच सरपंच मौजूद रहे।

Rewari News : नेहरु पार्क सुधार समिति सचिव ने किया पार्क का निरीक्षण, जताया संतोष