Charkhi Dadri News: विनोद फौजी ने आर्यसमाज मन्दिर में मुलभूत सेवाओं के लिए सामग्री दान की

0
93
Vinod Fauji donated material for basic services at Arya Samaj Mandir
आर्य समाज मंदिर में पाठ्य पुस्तकें व अन्य सामान भेंट करते विनोद फौजी।

(Charkhi Dadri) बाढड़ा। बाढड़ा निवासी जुगतीराम के सुपुत्र विनोद फौजी ने आर्यसमाज मन्दिर में पाठ्य पुस्तकें, कुलर दान किया। आर्यसमाज मन्दिर बाढड़ा में यज्ञ एवं साप्ताहिक सत्संग में क्षेत्र के  सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर संस्कारयुक्त विचारधारा को फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आर्यवीर प्रशांत आर्य ने यज्ञ करवाया और, मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान तुम्हारी भक्ति में  धार्मिक गीत भी सुनाया।

आर्यसमाज बाढड़ा के संरक्षक बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा व पुस्तालयाध्यक्ष सुरेन्द्र आर्य ने ईश्वर भक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालक आर्यसमाज के मंत्री कुलदीप आर्य शास्त्री ने किया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव को दुर्गुण एवं दुव्र्यसनों से बचाकर संध्या, सत्संग, स्वाध्याय और सेवा के द्वारा महामानव बनाया जा सकता है। उन्होंने मानव जीवन को चंदन की उपमा देकर  कहा कि जैसे चंदन को ईंधन समझकर जलाना मूर्खता का पर्याय है, उसी प्रकार हमारे जीवन को नशे और विषय वासना की भ_ी में जलाना महामूर्खता है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे विनोद फौजी बाढड़ा ने आर्य समाज व महापुरुषों के जीवन से जुड़ी जीवनी, पाठ्य सामग्री व कुलर भेंट किया। इस अवसर पर आर्यसमाज के संरक्षक बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवेश आर्य, ज्योति आर्या शास्त्री, विनोद फौजी, कुलदीप आर्य शास्त्री, पुतकालयाध्यक्ष सुरेन्द्र आर्य, आशीष आर्य, सेठ पूर्णमल, दलबीर, आर्यवीर दल शाखा संचालक अखिल आर्य, विकास आर्य, केशव आर्य, प्रशांत आर्य, सुदर्शन आर्य, प्रद्युम्न आर्य, अर्पित आर्य, विनीत आर्य, लक्की आर्य, आस्था आर्या, नितेश इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन