(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के गांव डालावास के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें सौ व दो सौ मीटर दौड़ में बेरला के विनय शर्मा ने बाजी मारी। छात्रा के प्रदर्शन पर स्कूल प्राचार्य सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने आशीर्वाद दिया है।खंड स्तरीय स्पर्धा के दौरान गांव बेरला के एमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विनय शर्मा ने 17 वर्ष आयुवर्ग में 100 मीटर दौड और 200 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  विनय द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने पर विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार व प्राचार्य जसवंत सिंह ने बताया की  विनय की खेल रुचि को देखते हुए उसे खेल की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्राचार्य जसवंत सिंह, मा. विनोद मांढी, महावीर कौशिक, कुलदीप प्रदीप, कृष्ण आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खो खो में कारीआदू प्रथम रही

गांव कारी आदु के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लडकों की अंडर 17 खोखो टीम ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। डालवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गांव कारी आदु के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लडक़ों की अंडर 17 खोखो की टीम ने बाढड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक की टीम को फाइनल मैच में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर ग्रामीणों ने उनको बधाई दी है।