(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के गांव माण्ढी केहर में गोमाता के लिए नवनिर्मित तालाब का रैंप टूटने के विरोध में ग्रामीणों के विरोध के बाद अटल भूजल योजना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा आज ही एक टीम को काम पर लगा दिया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली तथा इस समस्या के त्वरित समाधान की अपील की।प्रदेश सरकार के अटल भूजल योजना के तहत मांढी केहर में पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था हेतु जोहड़ का निर्माण कार्य करवाया था।
जोहड़ तक नहर से पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाया गया, परन्तु पहली बार पानी में ही रैंप गिर गया था। इस पर नाराज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया तो नहरी विभाग व अटल भूजल योजना विभाग हरकत में आया। विभाग के कनिष्ट अभियंता व ठेकेदार मौके पर पहुंचे और तुरंत टूटे हुए हिस्से का दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवाया गया व ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया कि उस पर विशेष मानिटरिंग की जाएगी। ग्रामीणों ने विभाग के द्वारा तुरंत सुध लेने पर उनका आभार प्रकट करते हुए इसमें किसी तरह के भ्रष्टाचार न अपनाने की अपील की।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…