Charkhi Dadri News : वर्षा के कारण तालाब का रैंप टूटने पर ग्रामीणों ने की नारेाबजी, विभाग ने टीम को दुरुस्त के लिए लगाया

0
64
Villagers raised slogans when the ramp of the pond broke due to rain, the department deployed the team to repair it.
गांव मांढी केहर में तालाब के टूटे रैंप का नवीनीकरण करते अटल भूजल योजना के कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के गांव माण्ढी केहर में गोमाता के लिए नवनिर्मित तालाब का रैंप टूटने के विरोध में ग्रामीणों के विरोध के बाद अटल भूजल योजना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा आज ही एक टीम को काम पर लगा दिया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली तथा इस समस्या के त्वरित समाधान की अपील की।प्रदेश सरकार के अटल भूजल योजना के तहत मांढी केहर में पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था हेतु जोहड़ का निर्माण कार्य करवाया था।

जोहड़ तक नहर से पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाया गया, परन्तु पहली बार पानी में ही रैंप गिर गया था। इस पर नाराज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया तो नहरी विभाग व अटल भूजल योजना विभाग हरकत में आया। विभाग के कनिष्ट अभियंता व ठेकेदार मौके पर पहुंचे और तुरंत टूटे हुए हिस्से का दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवाया गया व ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया कि उस पर विशेष मानिटरिंग की जाएगी। ग्रामीणों ने विभाग के द्वारा तुरंत सुध लेने पर उनका आभार प्रकट करते हुए इसमें किसी तरह के भ्रष्टाचार न अपनाने की अपील की।