Charkhi Dadri News : ग्रामीणों ने की नारेबाजी, एसडीओ, ठेकेदार ने पहुंच कर गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री प्रयोग करने का भरोसा दिया

0
112
Villagers raised slogans, SDO, contractor arrived and assured to use quality construction material.
गांव मांढी से जगरामबास तक निर्माणाधीन सडक़मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने पर रोष प्रकट करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव मांढी हरिया से जगरामबास तक निर्माणाधीन संपर्क सडक़ कार्य में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग करने पर दोनों गांवों के मौजिज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार व कृषि विणन बोर्ड के अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी तथा तथा जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिया।

मांढी जगरामबास निर्माणाधीन रोड़ पर घटिया सामग्री लगाने पर भडक़े दो गांवों के ग्रामीण

गांव मांढी से जगरामबास तक निर्मित हो रही सडक़ में निर्धारित मानकों से कम व घटिया स्तर की निर्माण सामग्री प्रयुक्त होने की शिकायत पर महिला सरपंच राधा देवी व सरपंच अशोक मांढी की अध्यक्षता में दोनों गांवों के मौजिज ग्रामीणों की अह्म बैठक आयोजित कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूबेसिंह, अजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, रमेश चंद्र, देवेन्द्र सिंह, जयबीर, राजपाल सिंह, धर्मबीर सिंह, संदीप कुमार, अतरसिंह, विजय मांढी इत्यादि ग्रामीणों ने कहा कि जब सरकार विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट जारी करते हैं तो ठेकेदार जानबूझ कर पैसे को हजम करने के लिए घटिया स्तर का पत्थर, रोड़ी व तारकोल का प्रयोग कर उन दोनों गांवों के संपर्क सडक़मार्ग को नाममात्र का तैयार कर रहे हैं।

इससे उनके दोनों गांवों के ग्रामीणों में बहुत रोष बना हुआ है। ग्रामीणों के रोष प्रदर्शन करने पर मौके पर पहुंचे कृषि विणन बोर्ड के अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी जिस पर उन्होंने मौके पर ही प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री का निरीक्षण करवाया जिसके बाद अधिकारियों ने उनको शंाति बरतने व जल्द ही गुणवत्तायुक्त सामग्री प्रयोग करने का भरोसा देते हुए निर्माण कंपनी के ठेकेदार को निर्धारित मानकों को अपना कर सामग्री का प्रयोग करने का दिशानिर्देश दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो वह मजबूरन जिला उपायुक्त को मांगपत्र देकर उनके समक्ष मामाला रखेंगे।