Charkhi Dadri News : रामलवास के ग्रामीण बोले या तो पानी का दोहन रोको नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

0
165
Villagers of Ramalwas said either stop water exploitation or they will boycott elections.
गांव में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिले के गांव रामलवास के ग्रामीणों ने माइनिंग कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव के मौजिज लोगों ने रविवार को सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार की अध्यक्षता में गांव में पंचायत आयोजित कर पानी के अवैध दोहन पर रोष जताया। साथ ही इसे बंद करने की मांग की है और शीघ्र संज्ञान नहीं लिए जाने पर विधानसभा चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।यहां बता दे कि रविवार को गांव रामलवास के सरंपच प्रतिनिधि विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में ग्रामीण अतर सिंह नंबरदार, रतन सिंह, कर्मवीर शर्मा, वेदपाल यादव, धर्मपाल आदि एकत्रित हुए। पंचायत में मौजूद लोगों ने अवैध माइनिंग व पानी के अवैध दोहन को लेकर रोष जताया और कहा कि गांव के पहाड़ में अवैध माइनिंग की जा रही है।

ग्रामीणों ने पंचायत में कहा कि निर्धारित मानक से अधिक गहराई तक माइनिंग करने से भूमिगत पानी निकलता है उसको बाहर निकाल दिया जाता है। इससे क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर गहराता चला जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट पैदा होगा। ग्रामीणों ने शीघ्र इस पर संज्ञान लेते हुए इसे बंद करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में वे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में यह मामला ला चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने शीघ्र पानी के अवैध दोहन की मांग करते हुए इस पर रोक नहीं लगाए जाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार ने कहा कि यह समस्या पूरे गांव की है। इसलिए इस समस्या को लेकर पूरे गांव के लोग चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि या ता प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करे, अन्यथा पूरा गांव मिलकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा।