Charkhi Dadri News : मांढी केहर के ग्रामीणों ने रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

0
139
Villagers of Mandhi Kehar handed over a memorandum to Roadways General Manager
रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा को ज्ञापन देते मांढी केहर के ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव मांढी केहर के ग्रामीणों ने गांव के बस सटेंड को स्वीकृति दिलवाने व लंबे रुटों की बस रोकने की मांग को लेकर चरखी दादरी के रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक ने ग्रामीणों की मांगों का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
सरपंच अशोक मांढी व समाजसेवी प्रीतम भारद्धाज की अगुवाई में गांव मांढी केहर के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने चरखी दादरी पहुंच कर रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा को ज्ञापन देते हुए दादरी लोहारु रोड़ पर बसे बड़े गांवों की परिवहन समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि गांव मांढी केहर बस स्टेंड पर वर्ष 1980 से बसों का ठहराव होता रहा है लेकिन अब टिकट की मशीन आते ही रोडवेज विभाग के रिकार्ड से मांढी केहर बस स्टेंड का नाम गायब कर दिया जिससे बाढड़ा व चरखी दादरी के माध्यम से दिल्ली, गुरुग्राम, सीकर, जयपूर, खाटूश्याम जी इत्यादि बड़े शहरों व प्राचीन दर्शनीय स्थलों पर आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों को हर रोज बस सेवा का प्रयोग करने में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इस बस स्टेंड से मांढी केहर के अलावा काकड़ौली हठ्ी, जगरामबास, बेरला, विकास नगर इत्यादि गांवों के यात्री भी प्रयोग करते हैं लेकिन विभाग के कंडक्टर यात्रियों से मांढी केहर की बजाए मांढी हरिया का किराया वसूलते हैं वहीं कई बार बसों को मांढी केहर की बजाए मांढी हरिया बस स्टेंड पर रोकते हैं।

इससे दैनिक यात्रियों, छात्र-छात्राओं को मजबूरन देा किलोमीटर दूरी तय करनी मजबूरी बनगया है। ग्रामीण इस समस्या को लेकर पहले भी रोडवेज जिला कार्यालय को मांगपत्र दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जिससे कई ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने कहा कि उनको आज ही मांगपत्र मिला है और वे इसे राज्य मुख्यालय भेजकर उच्चाधिकारियों के माध्यम से जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उनके अलावा सूमेरसिंह, रमेश चंद्र, राजपाल सिंह पूर्व परिचालक, आजाद सिंह, जसबीर, रामस्वरप, पूर्व सरपंच अंशुल कुमारी, नरेन्द्र, राजेश, रामशरण नंबरदार इत्यादि मौजूद रहे।