Charkhi Dadri News : गांव लाडावास के ग्रामीणों ने हरे पौद्ये नष्ट करने का लगाया आरोप, वन विभाग ने जांच शुरु की

0
156
Charkhi Dadri News : गांव लाडावास के ग्रामीणों ने हरे पौद्ये नष्ट करने का लगाया आरोप, वन विभाग ने जांच शुरु की
गांव लाडावास से डांडमा कच्चे रास्ते पर नष्ट किए गए पौद्ये।

Charkhi Dadri News | बाढड़ा, (प्रविन्द्र सांगवान): गांव डांडमा से लाडावास के कच्चे रास्ते पर पिछले चार साल से लगाए गए पौद्यों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेक्टर से जुताई कर नष्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। लाडावास के ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष बना हुआ है।

गांव लाडावास निवासी राजेश गढवाल, कर्मबीर श्योराण, सेठ मुन्नाराम, नरेश श्योराण, मंजीत कुमार, धोलिया डांडमा, बिल्लू इत्यादि ने बताया कि वन विभाग ने वर्ष 2019 को गांव लाडावास से डांडमा के कच्चे रास्ते के दोनों तरफ अलग अलग किस्मों के पौद्ये लगाए हुए हैं। देर रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रेक्टरों से दोनों तरफ का रास्ता साफ कर दिया जिससे अलग अलग किस्मों के कई पौद्यों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

इससे सरकार के पर्यावरण सरंक्षण अभियान को बड़ा झटका लगा है वहीं रास्ते के साथ लगते खेतों के मालिक किसानों में घटना के बाद रोष बना हुआ है और उन्होंने थाना प्रभारी, वन विभाग को सारी घटना से अवगत करवा कर इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रास्ते के दोनों तरफ बोऐ गए पौद्यों को नष्ट करने के मामले की जांच शुरु कर दी है वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष बना हुआ है।

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो जिला मुख्यालय पहुंच कर उपायुक्त को सारी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। उपमंडल के वन राजिक अधिकारी रविंद्र राणा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही एक टीम को मौके पर भेजकर सारी स्थिति का जायजा लिया है। इस तरह पौद्यों को नष्ट करना बहुत ही गलतकदम है और इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी को किसी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News : महाराष्ट्र में दबाव की राजनीति, ठाकरे सीएम पद और ज्यादा सीट की कोशिश में

यह भी पढ़ें : Up News : प्रतिष्ठा का सवाल बने यूपी के उपचुनाव, योगी ने लगाई 30 मंत्रियों की ड्यूटी