Charkhi Dadri News : मूलभूत सुविधाओं बारे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिले छपार के ग्रामीण

0
110
Villagers of Chhapar met former minister Satpal Sangwan regarding basic facilities.
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिले छपार के ग्रामीण

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव छपार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने जहां मूलभूत सुविधाओं बारे समाधान की मांग उठाई वहीं सरकार के माध्यम से गांव में विकास करवाने की बात कही। सांगवान ने ग्रामीणों को अधिकारियों के माध्यम से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

गांव छपार के ग्रामीण संतलाल, गुणपाल, भान सिंह, बलजीत, ररामफूल, हवा सिंह, मंजू, सुनीता, नीता व रजनी इत्यादि शुक्रवार को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर पहुंचे और उनको गांव की समस्याओं बारे अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बिजली-पानी सहित गरीबों को मिलने वाले प्लाटों बारे मांग की। जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाएगा।