Charkhi Dadri News : शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को विद्यार्थियों को घर भेज कर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

0
104
Villagers locked Shaheed Rajbir Singh Government Senior Secondary School by sending students home
स्कूल को ताला लागते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी स्थित शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में शनिवार को ग्रामीणों ने सरपंच की अगुआई में हंगामा किया। ग्रामीणों ने जहां स्कूल में अव्यवस्थाओं की बात कहीं, वहीं विद्यार्थियों को घर भेजकर स्कूल बंद कर दिया साथ ही निर्णय लिया कि स्कूल की हालत में सुधार होने के बाद ही स्कूल को खोला जाएगा।

स्कूल पर तालाबंदी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक स्कूल में सुधार नहीं होगा, वे स्कूल नहीं खोलने देंगे।

जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव मोड़ी के ग्रामीण सरपंच अनिल कुमार की अगुआई में गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचे और स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर काफी हंगामा किया। ग्रामीणों ने स्कूल की छत, कमरों व बाथरूमों सहित अव्यवस्थाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाये और रोष प्रदर्शन करते हुए बवाल काटा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्राचार्य के उदासीन रवैये के चलते लगातार विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है और सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसके तबादले की भी मांग की। ग्रामीणों ने कहा विद्यालय में कोई सुविधा नहीं है। स्कूल के कमरों में प्लास्टर गिरने का खतरा बना रहता है। हालात ऐसे हो गये कि विद्यार्थियों को भय के साये में पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

सरपंच अनिल कुमार व ग्रामीण विनोद ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को स्कूल से घर भेजते हुए बंद करने का निर्णय लिया। साथ ही कहा कि जब तक स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती और स्कूल प्राचार्य का तबादला होने तक स्कूल को नहीं खोलने देंगे।

स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने सरपंच पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच उनके स्टाफ सदस्यों की सैलरी में से हिस्सा मांगता है। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल के हालातों को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया है। जल्द ही बजट मिलने पर समाधान हो जाएगा।