(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जुई बाढड़ा मुख्य सडक़मार्ग के समीप किसान भवन की गली में गंदे पानी की निकासी से परेशान कस्बे के मौजिज ग्रामीणों ने भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय पहुंच बीडीपीओ को मांगपत्र दिया।

दैनिक कामकाज के लिए आने वाले लोगों विशेष कर बुजर्गो, महिलाओं को सबसे अधिक प्रभावित होना पड़ रहा है

कस्बे के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसईपीओ अशोक कुमार को मांगपत्र देते हुए भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि कसबे के जुई रोड़ स्थित किसान भवन व अस्थाई तहसील परिसर में घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा है जिससे आमजन को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। दैनिक कामकाज के लिए आने वाले लोगों विशेष कर बुजर्गो, महिलाओं को सबसे अधिक प्रभावित होना पड़ रहा है।

वह इस समस्या को लेकर पहले भी बार बार प्रशासन को अवगत करवाता रहा है लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है जिससे उनमें प्रशासन के प्रति गहरा रोष बना हुआ है। इससे डेंगू बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। एसईपीओ अशोक कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह गंदे पानी से प्रभावित गली का मौका मुआयना कर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाऐंगे। उनके अलावा महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, करतार सिंह, इंद्रजीत सिंह डालावास, पूर्व सरपंच गिरधारी, वेदप्रकाश काकड़ौली, कमल सिंह हड़ौदी, भूपसिंह दलाल, राम अवतार लाड, ऋषिराम भांडवा, सत्यप्रकाश, नवीन बाढड़ा, ब्रहमपाल बाढड़ा, रणधीर हुई, करतार गोपी, ईश्वर सिंह, कमल सिंह हड़ौदी, आनंद वालिया, रामप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : कारी दास स्कूल में विश्व शौचालय दिवस पर कार्यक्रम