- अंतराष्ट्रीय भैस चैंपियन प्रतियोगिता में काकड़ौली हुक्मी का मुर्राह नस्ल का झोटा अंतराष्ट्री स्तर पर रहा प्रथम
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। ंपंजाब के बरनाला जिले के धनौला की पशु मंडी में 30 से 3 दिसंबर तक चार दिवसीय तीसरी अंतराष्ट्रीय भैस चैंपियन एवं दूध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गांव काकडोली हुक्मी निवासी हरीश कुमार जाखड़ के झोटे ने भी भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। गांव में पहुंचने पर पशुपालकों व ग्राम पंचायत ने विजयी जुलूस निकाल कर अभिनंदन किया।
गांव काकड़ौली हुक्मी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाढड़ा व्यापार मंडल सदस्य जयबीर काकड़ौली व हरीस कुमार ने बताया कि गांव के किसान खेतीबाड़ी के साथ ही उन्नत नस्लों के पशुओं का पालन कर गांव को दूध आपूर्ति में नंबर वन बना दिया वहीं इन पशुओं के रखरखाव व गुणवत्ता के कारण इनको बार बार सरकार व अन्य अलग अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। उनके गांव का मुर्राह नस्ल का झोटा है जो बहुत ही अच्छे पालन पोषण के कारण बहुत उत्तम है।
किसान हरीश कुमार जाखड के इस झोटे को पंजाब के बरनाला जिले के धनौला पशु मंडी में 30 से 3 दिसंबर तक चार दिवसीय अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया अैर प्रथम स्थान प्राप्त किया ग्रामीण क्षेत्र के किसान खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन कर अपने दैनिक जीवन में अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं जो सराहनीय है।
झोटे के राज्य स्तर पर द्वितीय रहने आज गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा गांव में विजयी जुलूस निकाला गया
झोटे के राज्य स्तर पर द्वितीय रहने आज गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा गांव में विजयी जुलूस निकाला गया। इसका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में उनके अलावा पुर्व सरपंच सीताराम शर्मा, जयबीर काकड़ौली, सरपंच रमेश कुमार, जयदीप कुमार, शुभम, जयदेव, डा0 प्रदीप कुमार, मुकेश, रामनिवास, भुपसिंह, मुकेश, पुर्व विजय कुमार, पुर्व सरपंच विक्रम ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय भगवान, ईश्ववर, दिनेश, अनिल कुमार, मनोज आदि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : किसान भवन बाढङा में नेकी की दीवार का संचालन शुरु