(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य व एबीआरसी के बीच चल रहे विवाद से परेशान ग्रामीणों व विद्यार्थियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों को समझाने पहुंचे बीईओ को भी ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया लेकिन विधायक उमेद पातुवास के हस्तक्षेप के बाद डीईओ द्वारा प्राचार्य को सात दिन के छुट्टी भेजने व एबीआरसी के डेपुटेशन पर भेजने के बाद कल ताला खोलकर मंगलवार से कक्षाएं सुचारु रुप से चलाने का फैसला लिया।
स्कूल की महिला एबीआरसी व प्राचार्य उमेश कुमार के मध्य एक साल से आपसी विवाद चल रहा है
गांव हड़ौदी के राजकीय स्कूल के सामने अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने मुख्य द्वार पर ताला जडक़र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। स्कूल में तालाबंदी की सुचना मिलते ही बीईओ जलकरण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ताला खोलने की अपील की लेकिन उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके स्कूल की महिला एबीआरसी व प्राचार्य उमेश कुमार के मध्य एक साल से आपसी विवाद चल रहा है और इसकी जांच को लेकर आए दिन या तो शिक्षा विभाग का कोई न कोई अधिकारी या पुलिस की टीम स्कूल में आती रहती है जिससे अधिकतर शिक्षक उनको जानकारी देने में जुटे रहते हैं दोनों शिक्षकों के तबादले होने तक अभिभावक अब दोनों के तबादला होने तक इस मामले का स्थाई समाधान न होने तक तालाबंदी ही रखेंगे।
इस पर बीईओ जलकरण ने उच्चाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करवाया। इसी दौरान जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक उमेद पातुवास को सारी स्थिति से अवगत करवाया तो उन्होंने चरखी दादरी के जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों को पढाई प्रभावित न हो इसके लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाने का आदेश दिया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह में इन दोनों का तबादला न होने तक डीईओ द्वारा प्राचार्य को सात दिन के छुट्टी भेजने व एबीआरसी के डेपुटेशन पर भेजने के साथ ही एक सप्ताह में दोनों के तबादले की कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : वर्ष 2023 के खरीफ सीजन की कपास की मुआवजा राशी जारी