Charkhi dadri News : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला थाना का किया निरीक्षण

0
158
Vice President of Haryana Women Commission inspected the women police station
महिला थाने का निरीक्षण  करते हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल।

(Charkhi dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने बुधवार को महिला थाने का निरीक्षण किया और कहा कि किसी भी महिला को तीन बार से ज्यादा थाने में नहीं बुलाया जा सकता है। इसके बाद पुलिस को स्वयं महिला के पास जाना होगा। साथ ही अगर कोई महिला लिखना नहीं जानती है तो एसएचओ को ही उसकी शिकायत लिखनी होगी।

उन्होंने महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची महिला शिकायतकर्ताओं की फरियाद सुनते हुए थाना प्रबंधक को मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने व निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली उन्हें तुरंत एक्शन लेते हुए दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प है। महिलाओं से जुड़े जो भी मुद्दे सरकार तक पहुंचाने की बात आती है, तो आयोग के माध्यम सरकार से उसे पूरा करने की सिफारिश की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार और उत्पीडऩ करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। महिला आयोग के द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से काम कर रहे हरियाणा महिला आयोग के प्रयासों से आज हरियाणा प्रदेश में महिलाएं  किसी भी अत्याचार का मुकाबला करने के लिए पूर्णत: सक्षम है।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग