Charkhi Dadri News : उपमंडल की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकृत भूमि की जांच शुरु, अंतिम जांच के बाद होगी खरीद शुरु

0
135
Verification of the registered land of the subdivision Meri Fasal Mera Byora has started, purchase will start after the final verification
सरल केन्द्र पर कार्य में जुटे कर्मचारी।
  • राजस्व, कृषि विभाग की टीमें फसल सत्यापन में जुटी, जांच के बाद मिलेगी सरकारी खरीद को हरी झंडी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजस्व विभाग ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन करने वाले किसानों की राजस्व, कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आनलाईन जांच शुरु कर दी है। इस जांच के बाद सभी आंकड़े सही पाए जाने के बाद उसको सत्यापन कर खरीद के लिए हरी झंडी दी जाएगी। इसके साथ ही जिले के कई किसानों की भूमि का बाहर के किसानों द्वारा पंजीकृत मामले की भी विशेष जांच करवाई जा रही है।

प्रदेश सरकार ने मंडियों में सरकारी खरीद करने के लिए कृषि विभाग के मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करने का अलग अलग समय निर्धारित किया था जिसमें अकेले चरखी दादरी जिले के किसानों ने 1 लाख 12 हजार एकड़ गेहूं, 1 लाख 78 हजार एकड़ में सरसों के अलावा चना व पशु चारे के लिए भूमि का पंजीकरण किया है। कृषि विभाग के पोर्टल से मिली रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग कानूनगो, पटवारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हर खेत पर पहुंच कर सामान्य गिरदावरी करवाई तथा उसी रिपोर्ट के आधार पर आनलाईन आवेदनों की रिपोर्ट को दुरुस्त किया जा रहा है।

कई किसानों के भूमि की गिरदावरी में किसी और को काश्तकार दिखाने पर राजस्व विभाग ने विशेष जांच करवाई जा रही है

चरखी दादरी व बाढड़ा में सरल केन्द्रों पर तहसीलदार सज्जन कुमार की अगुवाई में 30 से अधिक कानूनगो, पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो अन्य कामकाज छोडक़र केवल भूमि में बोई गई फसलों के आंकड़ों की रिपोर्ट का मिलान कर व गलत जानकारी को अपडेट किया गया है। इसके अलावा कई किसानों के भूमि की गिरदावरी में किसी और को काश्तकार दिखाने पर राजस्व विभाग ने विशेष जांच करवाई जा रही है। तहसीलदार सज्जन कुमार व सरल केन्द्र प्रभारी बिशंबर ने बताया कि बाढड़ा तहसील के मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में अभी तक 6038 एकड़ व 70 एकड़ भूमि की स्पेशल जांच करवा कर रिपोर्ट तैयार की गई है। जल्द ही किसानों के भूमि के खातों को अपडेट किया जा रहा है फिर वह मंडी में क्षेत्र के किसान मौके पर पहुंच कर अपना गेट पास जारी करवा कर किसान अनाज बेच सकेंगे।

Charkhi Dadri News : ना सरसों, गेहूं की खरीद शुरु की ना किसानों के नुकसान की भरपाई की रिपोर्ट तैयार की गई