Charkhi Dadri News : विनेश को लेकर एकजुट हुई विभिन्न खाप

0
92
Various Khaps united for Vinesh
गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर विभिन्न खापों की आयोजित महापंचायत।
  • देश के गौरव के लिए लडऩे वाली बेटी विनेश फौगाट राजनीति के आगे हारी: सोमबीर सांगवान
  • विनेश फौगाट को साजिश से हराया, सरकार गोल्ड मैडल की दे सुविधा : सोमबीर सांगवान

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। ओलंपियन पहलवान विनेश फौगाट के मामले में अब विभिन्न खापें भी एकजुट हो चुकी है तथा सरकार से बेटी विनेश फौगाट के लिए न्याय मांग रही है। इसके साथ ही खाप प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि देश के गौरव के लिए लडऩे वाली बेटी के साथ राजनीति ना करते हुए उसे गोल्ड मैडल जितना सम्मान व ईनाम दिया जाना चाहिए। ओलंपियन पहलवान विनेश फौगाट के मामले में रविवार को सांगवान खाप के बैनर तले गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम में विभिन्न खापों की महापंचायत आयोजित हुई। महापंचायत में युवाओं ने संकल्प लिया कि यदि रक्षाबंधन से पहले उनकी बहन विनेश फौगाट को न्याय नहीं मिला तो वे रोष स्वरूप रक्षाबंधन का पर्व भी नहीं मनाएंगे।

विनेश फौगाट को क्रेशर जोन की तरफ से ओलंपिक के समकक्ष गोल्ड़ मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा

महापंचायत में श्योराण खाप-25, फौगाट खाप, हवेली खाप, चिडिय़ा पंचगांवा, सतगामा खाप, पंवार खाप, जाटु खाप, श्योराण खाप-52, सांगवान खाप (यूपी), कंडेला खाप, कादयान खाप, सतगामा खाप, देशवाल खाप, नांदल खाप, हुड्डा खाप, राठी खाप, माजरा खाप जींद, अहलावत खाप, अखिल भारतीय किसान सभा, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी सहित अन्य खाप व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। महापंचायत के दौरान दादरी क्रेशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसौला व उपप्रधान लीलू फौजी ने कहा कि विनेश फौगाट को क्रेशर जोन की तरफ से ओलंपिक के समकक्ष गोल्ड़ मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। महापंचायत की अध्यक्षता सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि देश के गौरव व सम्मान के लिए लडऩे वाली देश की बेटी विनेश फौगाट राजनीति से हार गई। उन्होंने कहा कि विनेश के साथ साजिश व षडय़ंत्र हुआ है। इसलिए वे हरियाणा सरकार से विनेश को गोल्ड मैडल के बराबर सम्मान व इनामी देने की मांग करते है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जानी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

सांगवान ने आरोप लगाया कि भाजपा कहने को बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो भाजपा बेटियों को बैकफ़ुट पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा देश केनिया अपनी खिलाड़ी को न्याय दिला सकता है तो 140 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत अपने देश की बेटी के साथ न्याय क्यो नहीं करवा सकता। उन्होंने मांग करते हुए सरकार विनेश फौगाट को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि विनेश फौगाट को न्याय दिलाने के लिए उत्तर भारत की पंचायतें खापें एकजुट होकर बड़ा निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर पंचायत व खापे प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही सर्वखाप द्वारा विनेश फौगाट को गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया जाएगा।

सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि विनेश फौगाट के डिसक्वालिफाई होने पर उनके साथ हर किसी की सहानुभूति है। सचिव नरसिंह सांगवान ने कहा कि जब खिलाड़ी अपने हकों की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय भी विनेश फौगाट के साथ अभद्र व्यवहार किया किया गया था, लेकिन उस समय भी विनेश ने हिम्मत नहीं हारी तथा सरकार के खिलाफ अपने हकों की लड़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि पहलवान विनेश को कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के ताकतवर नेताओं से टकराना भारी पड़ गया तथा इसका बदला विनेश फौगाट के भविष्य से खिलवाड़ कर सरकार ने लिया।  इस अवसर पर दिलबाग प्रधान कन्नी-22 बिरही, सूरजभान प्रधान कन्नी-13 झोझू, रणधीर मानकावास, ईश्वर सिंह प्रधान पैंतावास, रविंद्र प्रधान छपार, मा. ताराचंद प्रधान चरखी, आजाद सिंह प्रधान अटेला, कप्तान जयभगवान खेड़ी बूरा, सुरेश फौगाट, प्रभु राम गोदारा, राजबीर शास्त्री, योगेश कामरेड ओमप्रकाश, महाबीर रानिला, राज सिंह जताई, गंगाराम श्योराण, कप्तान राजमल, सुंदर प्रधान, संदीप सरपंच, सोमबीर शर्मा, बलिस्टर सांगवान यूपी, ओमप्रकाश कंडेला, राजपाल कादयान, श्रीपाल बालंद, संजय देशवाल, ओमप्रकाश नांदल, जगवंत हुड्डा, हंसराज राठी, समुंद्र जींद, मोहित साहु, आचार्य चांद योगी झोझू, मित्रपाल मलिक यूपी, रणधीर घिकाड़ा, पूर्व सरपंच राजेश झोझू, धर्मेंद्र छपार, मास्टर प्रताप सिंह, अजीत सिंह ज्वाईंट डायरेक्टर, कर्ण सिंह, प्रेम थानेदार, प्रदीप सिंह, बलबीर बजाड़, शमशेर फौगाट, धर्मपाल प्रधान महराणा, विकास पांडवान, कबूल झोझू, सुरेंद्र कुब्जानगर, महादेव बलाली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:Charkhi Dadri News : खेल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर विधायक नैना चौटाला का जताया आभार