Charkhi Dadri News : समाधान शिविर की शिकायतों को हर रोज पोर्टल पर करें अपडेट

0
88
Update the complaints of Samadhan Camp on the portal every day
समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनते एसडीएम नवीन कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पोर्टल पर अपलोड करें और साथ में समस्या की वर्तमान स्थिति के बारे में भी अपडेट करते रहें ताकि लोगों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो। एसडीएम नवीन कुमार व सीटीएम आशीष सांगवान ने शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों के निपटारे के दौरान यह बात कही।

शुक्रवार को समाधान शिविर में आई शिकायतों लेकर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपनी समस्याओ को समाधान शिविर के जरिये समाधान करवाने का आह्वान किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन को ओर अधिक तत्परता से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हैं। ऐसे में प्रत्येक अधिकारी को उनकी सोच के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नागरिकों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं के साथ जोडऩा चाहती है, उसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी तालमेल रखे और नागरिकों को समयबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों का इन समाधान शिविरों के माध्यम से निवारण करवाएं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है।

अणिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर और उपमंडल स्तर पर विभागाध्यक्षों के साथ सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। कोई भी नागरिक अपनी वाजिब समस्या का समाधान करवाने के लिए अपना आवेदन अधिकारियों के समक्ष रख सकता है। उप मंडल स्तर पर एसडीएम द्वारा समस्याएं सुनी जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर नागरिकों के लिए राहत प्रदान कर रहे हैं।