Charkhi Dadri News : कांग्रेस सरकार बनते ही गैरजरूरी पोर्टल को किया जाएगा बंद: सोमबीर घसौला

0
91
Unnecessary portals will be closed as soon as Congress government is formed: Sombir Ghasaula
ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस नेता सोमबीर घसौला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता नागरिकों में अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का हरियाणा से सूपड़ा साफ करने का आहवान सभी से कर रहे है। इसी अभियान के तहत आज कांग्रेस नेता एवं हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला, उप जिला प्रमुख सोनु साहुवास व साथियों द्वारा बाढडा विधानसभा के अनेक गांवों भारीवास, जीतपुरा, उमरवास, काकडौली खटीकान, काकडोली सरदारा, हडौदी, हडौदा, मांढी हरिया, ढाणी अहिरान, मांढी पिरानू, मांढी केहर, जगराबास, हुई, डालावास, जेवली आदि में जनसंपर्क व आम सभाएं की गई।

अधिकतर रोज कमाने व रोज खाने वाले है ऐसे में अगर काम छोड देंगे तो उनका परिवार भूखा मर जाएगा

कांग्रेस नेता सोमवीर घसौला ने कहा कि हमारे हरियाणा में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है इसके अलावा निजी संस्थाओं में काम करने वाले, मजदूरी करने तथा छोटी मोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का पोषण करने वालो की बड़ी तादात है। खुद दादरी व बाढडा विधानसभा में ऐसे लाखों लोग है जो कि इनके जरिए अपना पेट भरते है ऐसे में इन सभी को कह दिया जाए कि उन्हें हरियाणा में रहना है तो कभी परिवार पहचान पत्र, कभी पोपर्टी आई डी तो कभी कुछ और बनवाना ही पड़ेगा इसके लिए लगातार आफिसों के चक्कर काटने पड़ेंगे तो ऐसे में मजदूरी करने वाला, निजी लोगों के पार काम करने वाला, छोटा किसान, छोटी दुकान चलाने वाले व अन्य सभी आखिरकार कितने दिन तक अपना काम छोड सकते है कयों कि अधिकतर हो रोज कमाने व रोज खाने वाले है ऐसे में अगर काम छोड देंगे तो उनका परिवार भूखा मर जाएगा, ऐसा ही कुछ कर दिया है इस हरियााणा की बीजेपी सरकार ने।

रोजाना नई नीतियां, रोजाना नए पोर्टल आम लोगों के जी का जंजाल बन चुके हैं। गरीब आदमियों को समझ में नहीं आ रहा है कि वो कागजात पूरा करवाए या परिवार पालने के लिए काम पर जाए। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की सरकरा बनने पर आम नागरिकों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा भी कह चुके है कांग्रेस सरकार बनते ही गैरजरूरी पोर्टल को बंद करेंगी जो योजनाएं बीजेपी ने बिना किसी आधार के चलाकर आम जन को इतना परेशान किया है उनमें से अधिकतर को बंद किया जाएगा।

इस दौरान उपप्रधान लीलू फौजी, विक्रम चनानी, दिनेश राव, सरपंच कुलदीप खेडी बतर, तस्वीर मैहड़ा, सरपंच महेंद्र रूदड़ौल, बलराज खेडी, जगदीश मैहड़ा, भारीवास नंबरदार देवीलाल व धर्मवीर, अनिल सांगवान, उद्यम पहलवान, जीतपुरा सरपंच महीपाल, पूर्व सरपंच बलवंत, प्रधान युवा क्लब कर्मवीर, पंच रामबीर व डा. अजय, उमरवास सरपंच सुबेदार रामचंद्र, पूर्व सरपंच, प्रधान मास्टर आजाद, राजबीर मास्टर बंसत, काकडौली सरदारा सरपंच रणबीर रोहिल्ला, पूर्व सरंपंच आंचल श्योराण, पुष्कर, सूरजमल, काकडौली हट्टी सरपंच सुबेदार इंद्रराज, पूर्व सरपंच अजीत, पंच बलबीर, धनसिंह, हडौदी सरपंच सुनील, पूर्व सरपंच, नंबरदार कृपाल, पूर्व पंच सुरेंद्र, हडौदा सरपंच जगदे, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, नंबरदार मुंशी, दयानंद शर्मा, माढी हरिया पूर्व सरपंच चितरासन व अजीत, पंच लीलू, ढाणी अहिरान उधम सिंह यादव, पूर्व पंच रघुबीर यादव व रोहताश यादव, मांढी पिराणू सरपंच जितेंद्र, नंबरदार महताब व जयबीर, मांढी केहर सरपंच अशोक, पूर्व सरपंच आनंद, रामकरण, जगराम बास सरपंच विनोद श्योराण, सतबीर धनखड, विक्रम धनखड, शीशराम नंबरदार, डालावास पूर्व सरपंच सुरेश, चेयरमैन आनंद श्योराण, मास्टर धर्मपाल, हुई सरपंच कुलदीप, नंबरदार नवीन, पंच धर्मवीर, मास्टर नवीन, सुनील ठेकेदार, जेवली सरपंच सोमेश, मुकेश, कृष्ण प्रधान सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।