Charkhi Dadri News : भाजपा की नीतियों से बेरोजगारी चरम पर: मोहित

0
57
Unemployment at its peak due to BJP's policies: Mohit
: गांव झोझूकलां में युकां नेता मोहित गोपालवास की अध्यक्षता में कांग्रेस घोषणपत्र सलाह कमेटी पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा सरकार की पूंजीपति नीतियों व सरकारी संस्थानों को निजि हाथों में सौंपने से देश व प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। प्रदेश का बेरोजगार युवा अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासन को याद कर रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।

यह बात युकां नेता मोहित गोपालवास ने गांव झोझूकलां व झोझूख्ुार्द में ग्रामीणों से कांग्रेस घोषणापत्र पर सुझाव लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के समय तो अनेक लोक लुभावने वायदे करती है लेकिन उसके बाद अमीर घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए जनविरोधी फैसलें थोप देती है जिससे गरीब किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी प्रतिदिन हड़ताल व रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

कांग्रेस गांव गांव जाकर जाकर जनभावनाओं के आधार पर पार्टी घोषणापत्र तैयार करेगी जिसको सत्ता में आते ही कानूनी रुप में लागू किया जाएगा। भाजपा कच्ची नौकरियों में भर्ती कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया और आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जनता को उनको दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचने देगी।

कांग्रेस शासनकाल में दादरी भिवानी जिले को विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से बजट जारी किया गया लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के दस साल के शासनकाल में इस क्षेत्र के साथ रोजगार, विकास व मुलभूत सुविधाओं में जमकर उपेक्षा बरती गई है। प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठाया जाएगा। पूंजीपतियों के दबाव में सरकार कारखानों में उत्पादित सामान को मनमाने भाव पर बेच कर उनको मुनाफा दे रही है वहीं किसान के अनाज के भाव को नाममात्र दरों पर निर्धारित कर भोलेभाले अन्नदाता का अपमान कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावे के लिए अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है। प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है। इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है। उनके साथ अनेक युकां कार्यकर्ता मौजूद रहे।