(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी।  हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में चलाए जा रहे समर कैंप के अंतर्गत शहर के शहीद दलबीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में यूथ एवं इको क्लब के बैनर नीचे आयोजित सात दिवसीय शिविर का रविवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुरेश यादव ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके प्रयोग से कैंसर जैसे घातक रोग पैदा होते हैं। जहां तक संभव हो हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए।

विभाग के निर्देशानुर एक जुलाई से सात जुलाई तक जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया गया है। यूथ एवं ईको शिविर में विद्यार्थियों को अलग अलग दिनों में स्वस्थ जीवन शैली, ई कचरा को कम करना, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं सतत खाद्य प्रणाली जैसे गंभीर विषयों पर व्याख्यान देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई गई।

शिविर के अंतर्गत प्रतिभागी विद्यार्थियों को कपूरी पहाड़ी, रामनगर वन विभाग नर्सरी तथा बाला वाला पर्यटक स्थानों का भ्रमण करवाते हुए उन्हें प्रकृति से रूबरू करवाया गया।
क्लब इंचार्ज अनित कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें पर्यावरण की जानकारी देना तथा पौधारोपण पर बल देना है ताकि भविष्य में हम उन्नत जीवन जी सकें।
इस अवसर पर उप प्राचार्य विनोद कुमार, प्रवक्ता मालिक राम, राकेश कुमार, डॉ. सतीश साहू, डॉ. करण सिंह, कैलाश, सुनील फौगाट, अर्चना, ममता, मंजू, सरला व प्रमिला आदि स्टॉफ सदस्यों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।