Charkhi Dadri News : सत्यवान शास्त्री की अगुवाई में आठ गांवों के ग्रामीणों ने इनेलो सरकार बनाने का संकल्प लिया

0
102
Under the leadership of Satyavan Shastri, villagers of eight villages resolved to form INLD government.
गांव घसौला में आठ गांवों के मौजिज ग्रामीणों की बैठक में इनेलो बसपा गठबंधन सरकार लाने का संकल्प लेते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो हलकाध्यक्ष सत्यवान शास्त्री की अगुवाई में आज आठ गांवों के मौजिज ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इनेलो बसपा गठबंधन पर स्वीकृति की मोहर लगाते हुए इनेलो नेता अभयसिंह चौटाला को सीएम बनाने का संकल्प लिया।

कस्बे बाढड़ा व गांव घसौला में घसौला, रामनगर, मोड़ी, मकड़ाना, चांगरोड़, मंदौली, छिल्लर इत्यादि छह गांवों के मौजिज ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो हलकाध्यक्ष व जनसेवा महासंघ संयोजक सत्यवान शास्त्री ने कहा कि देश व प्रदेश में किसान, नौजवान, खिलाड़ी, व्यापारी, कर्मचारी के हित केवल इनेलो शासन में ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये दोनों दल बारी बारी सत्ता पर काबिज होकर जनता के हितों से कुठाराघात कर रहे हैं।

भाजपा व जजपा विकास के नाम पर केवल कोरी ब्यानबाजी कर अपना राजनैतिक उल्लू साधने की फिराक में

उन्होंने कहा कि जनसभाओं में सरकार करोड़ों रुपयों की राशी खर्च कर वाहवाह लूटने की योजना में लेकिन किसान व नौजवान को जानबूझ कर उनके वाजिब अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। भाजपा व जजपा विकास के नाम पर केवल कोरी ब्यानबाजी कर अपना राजनैतिक उल्लू साधने की फिराक में है लेकिन जनता सब जानती है। सरकार की मनमानी नीतियों से डिग्रीधारी शिक्षक बेरोजगार चक्कर लगा रहे हैं वहीं परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड में जानबूझ कर त्रुटियां पैदा कर गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले तो खरीफ सीजन की बाजरे की फसलों की देरी से खरीद की वहीं अब भावांतर में भी जानबूझ कर देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने देश से किसान गरीब मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी विरोधी भाजपा व उसकी पार्टियों को सत्ता से बेदखल करने का महासंकल्प लिया है और वह केवल जनता के साथ रहने वाले दलों से ही जुड़ाव करने का मन बना रही है लेकिन बड़े अचरज की बात है कि किसान आंदोलन, छात्र संघ चुनाव आंदोलन, नारी शक्ति पर अत्याचार, मुआवजे के लिए प्रभावित किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले दल सत्ता में होने के बावजूद सम्मान भत्ता, युवाओं को रोजगार, कानून व्यवस्था बनाए रखने में असहाय महसूस कर रही है। सफाई कर्मचारी, आशा वर्कर, पटवारी, कंप्यूटर आपरेटर एक से दो दो माह तक जिला मुख्यालयों, प्रदेश मुख्यालयों पर धरना देने को मजबूर रहे हैं लेकिन जजपा भाजपा के चुने गए प्रतिनिधि केवल अपनी कुर्सी के चक्कर में जनता के हितों को बलि चढाते रहे हैं।

जजपा का गठन केवल भाजपा के इशारे पर किया गया जो केवल सत्ता तक सिमट कर रह गई

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी ने सदैव पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की नीतियों को अपना कर गरीब व कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया है वहीं जजपा का गठन केवल भाजपा के इशारे पर किया गया जो केवल सत्ता तक सिमट कर रह गई है। इनेलो पार्टी ही किसान व नौजवान की सच्ची हिमायती पार्टी है। बैठक में मौजूद आठ गांवों के मौजिज ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इनेलो बसपा गठबंधन पर स्वीकृति की मोहर लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों को जीताकर इनेलो नेता अभयसिंह चौटाला को सीएम बनाने का संकल्प लिया।