Charkhi Dadri News : पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों ने नारीयल फोडक़र शुभारंभ किया

0
101
Under the leadership of Panchayat Samiti Chairman representative Anand Fauji, Panchayat representatives inaugurated the event by breaking coconut.
गांव हुई जेवली सडक़मार्ग निर्माण का शुभारंभ करते पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी व सरपंच सोमेश श्योराण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हुई से जेवली तक निर्मित होने वाली सडक़निर्माण के लिए आज पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी डालावास ने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य का नारीयल फोडक़र शुभारंभ किया।

गांव जेवली व हुई के मध्य कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए प्रदेश सरकार ने 87 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। सरपंच सोमेश श्योराण की अध्यक्षता में आज आधा दर्जन गांवों के मौजिज ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी डालावास ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए बड़ा बजट जारी कर आमजन का दिल जीत लिया है।

आज अकेले बाढड़ा खंड के पच्चास गांवों के सडक़, सामुदायिक भवन निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं के लिए पांच सज्ञै करोड़ की राशी जारी की गई जो क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। गांव जेवली के धार्मिक स्थल से क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है और लंबे समय से इस सडक़मार्ग के निर्माण का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है।

इन दोनों गांवों को जोडऩे वाले सडक़मार्ग निर्माण के बाद क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के बाबा प्रीतमदास धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत लाभ मिलेगा व शनिवार व मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए आने जाने के आवागमन यात्रा सुगम हो जाएगी। उनके अलावा सरपंच सोमेश जेवली, सरपंच कुलदीप सिंह हुई, जयबीर ठेकेदार, धोलिया मांढी ठेकेदार, अनूप जेवली, सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे।