(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बस स्टैंड परिसर पर वीरवार को बस स्टैंड प्रभारी हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। रोड़वेजकर्मियों ने छायादार व फलदार पौधें लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हरेंद्र सिंह ने आमजन से इस मानसून सीजन कम से कम एक पौधा अपने घर या आसपास लगाने की अपील की। बता दे कि बस स्टैंड प्रभारी हरेंद्र सिंह की अगुवाई में बाढड़़ा बस स्टैंड पर आज जामुन, पपीता, अमरूद, नीम आदि फलदार व छायादार पौधे लगाए और वितरित किए गए। इस अवसर पर बस स्टैंड प्रभारी ने कहा बढ़ती आबादी के चलते आवासीय क्षेत्र बढऩे से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई है। जिसके चलते प्रकृति का संतुलन गड़बड़ाता चला जा रहा है। यहीं कारण है कि हमें बीते दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

मानसून सीजन आमजन कम से कम एक पौधा करे रोपित: हरेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हमने सुध नहीं ली तो आने वाले समय में और भी विकट हालातों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने और इन सब से बचने का एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण किया जाए। हरेंद्र सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मानूसन सीजन के तहत अब अच्छी बारिश हो चुकी है और प्रत्येक व्यक्ति को इस मानसून सीजन कम से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ हमें उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए पौधे को पेड़ में परिवर्तिति करना होगा तभी पौधारोपण का सही मायने में मतलब सार्थक होगा अन्यथा पौधा रोपण करके उसका संरक्षण नहीं किया गया तो पौधारोपण कर पौधों को बेकार करना है। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह के अलावा जैनपाल, धमेंद्र, दलबीर, अजय, मोनू, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।