(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस ने गांव चरखी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें पुलिस की पाठशाला में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया व नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत वीरवार को गांव चरखी में गांव डोहकी व गांव चरखी के युवाओं की टीम के बीच मित्रता फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जो यह मैच बहुत ही रोमांचित हुआ, जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रही। दोनों टीमों को निरीक्षक औमप्रकाश प्रबंधक थाना सदर दादरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निरीक्षक औमप्रकाश ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडक़र नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा खिलाडियों एवं मौजुद लोगों को नशा ना करने बारे शपथ दिलवाई।
निरीक्षक औमप्रकाश थाना सदर दादरी ने कहा कि समाज से नशे को पुर्ण रुप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि समाज को पुरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरुक भी किया जा रहा है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे,अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहाँ युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक युवकों ने नशा छोडने की पहल की हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। प्रबंधक थाना ने युवाओं व ग्रामीणों को साइबर अपराधों के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी दी तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का कार्य सहयोग व सुरक्षा का है और उसी आधार पर पुलिस कार्य कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करती है।